आसनसोल: इलेक्ट्रीक टोटो चालकों ने महिंद्रा शोरूम में किया हंगामा, परमिट की मांग

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

आसनसोल: पश्चिम बंगाल आसनसोल घाघरबुड़ी मंदिर स्थित महिंद्रा शोरूम मे इलेक्ट्रीक ऑटो और टोटो चालकों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया, उन्होने शोरूम के मैनेजर से यह मांग की के वह इलेक्ट्रीक ऑटो और टोटो किस रूट मे चलाएं उस रूट का वह परमिट दें, उन्होने महिंद्रा शोरूम के मैनेजर और एजेंटो के ऊपर यह आरोप भी लगाया की उनको महिंद्रा कंपनी के मैनेजर और एजेंटों ने यह कहकर इलेक्ट्रीक और टोटो बेचे हैं, की उनका टोटो को कोई भी पुलिस हाँथ नही लगाएगा, क्योंकि महिंद्रा कंपनी टोटो की तमाम जरुरी कागजात उनको उपलब्ध करवा रही है, जो कागजात उनको सड़क पर इलेक्ट्रीक टोटो चलाने के लिये जरुरत पड़ेगी,

ऐसे मे पुलिस द्वारा सड़क पर चल रही सभी टोटो की धड़ पकड़ मे महिंद्रा कंपनी की इलेक्ट्रीक टोटो को भी पकड़ रही है, उन्होने कहा कंपनी के मैनेजर ने कहा था की जिस -जिस रूट मे बस चलेगी उस रूट मे वह महिंद्रा कंपनी की इलेक्ट्रीक टोटो भी चला सकते हैं, पर पुलिस द्वारा शहर मे पकड़े जा रहे टोटो के भय से कई टोटो चालक अपनी -अपनी महिंद्रा कंपनी की इलेक्ट्रीक टोटो लेकर महिंद्रा शोरूम पहुँच गए हैं और महिंद्रा कंपनी के मैनेजर से सड़क पर टोटो चलाने के लिये परमिट की मांग कर रहे हैं, वहीं महिंद्रा शोरूम के मैनेजर ने अपना पल्ला झाड़ते हुए अपनी महिंद्रा कंपनी की इलेक्ट्रीक टोटो ग्राहकों से मामले मे डीएम और आर्टिओ से बात करने की बात कही है, जबकि टोटो ग्राहक शोरूम के मैनेजर की एक बात भी सुनने को तैयार नही है और वह लगातार अपनी मांग पर अड़े हुए हैं

नीचे की खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्‍लीक करें