Tuesday, September 17, 2024
Homeपश्चि‍म बंगालसीबीएसई परीक्षा का परिणाम घोषित,कुल्टी के ग्रीन प्वाइंट अकादमी के विद्यार्थियों का...

सीबीएसई परीक्षा का परिणाम घोषित,कुल्टी के ग्रीन प्वाइंट अकादमी के विद्यार्थियों का बेहतर प्रदर्शन, अभिभावकों में खुशी की लहर

बराकर। सीबीएसई ने माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी गई। इसके बाद छात्र-छात्राओं में भारी खुशी का माहौल देखा गया। इस दौरान छात्र-छात्राएं इंटरनेट वेबसाइट के माध्यम से अपने-अपने परीक्षा परिणामों को देखकर एक दूसरे के साथ बेहतर परिणाम की खुशी का इजहार किया। इस दौरान कुल्टी के कुलतोड़ा स्थित ग्रीन प्वाइंट अकादमी के माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक परीक्षा का परिणाम बेहतर रहा । माध्यमिक परीक्षा में श्रीजीत घोष ने सबसे बेहतर अंक प्राप्त किया जो परिणाम का 96.8% रहा । वही सिमराना सहदाब 96% अंक लाकर दूसरे स्थान पर रही तथा शुभम पाल 95.60% अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया करण यादव 95.60% अंक प्राप्त करने में सफल रहे एमडी अल्हण अंसारी ने भी 95.60% अंक प्राप्त किया । वहीं उच्च माध्यमिक परीक्षा में साइंस से अनुष्का प्रमाणिक ने 96.4% अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया । सोरिधा महता ने 95.6% अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा यश केसरी 95.4% अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे । जबकि उच्च माध्यमिक के कॉमर्स विभाग में मुस्कान वार्नवाल 93% अंक लाकर पहले स्थान पर रही । वहीं टुली चक्रवर्ती नेवी 93% अंक प्राप्त किया अभिनव शंघाई ने 91% अंक लाया तथा हिमांशु कुमार ने 89.8 प्रतिशत अंक लाने में सफल रहे । वहीं छात्र-छात्राओं के इस बेहतर परिणाम को लेकर स्कूल के शिक्षक को शिक्षिकाओं में खुशी का माहौल है । इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर रामबालक शर्मा ने स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है । उन्होंने कहा कि इन सफल होने वाले छात्र-छात्राओं के सफलता के कारण के पीछे स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ-साथ उनके परिजनों का भी महत्वपूर्ण योगदान है । उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं ने अपने कठोर परिश्रम और पढ़ाई के प्रति सच्ची निष्ठा के कारण आज इस मुकाम पर खड़े हैं । उन्होंने कहा कि आज इन सफल होने वाले छात्र-छात्राओं के कारण स्कूल के शिक्षक भी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि हमारी सदैव चेष्टा रहती है कि स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्राप्ति के बेहतर मार्ग को प्रसस्त किया जाए । ताकि शिक्षा की गुणवत्ता इन छात्रों के कण कण में तरंगित होता रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

888starzpa on 05-10-2023
888starzpa on 01-10-2023
888starzpa on 07-10-2023
MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023