Saturday, October 5, 2024
Homeपश्चि‍म बंगालबराकर में जुआ सट्टा को लेकर राजनीतिक दलों का पोस्टर बाजी ||...

बराकर में जुआ सट्टा को लेकर राजनीतिक दलों का पोस्टर बाजी || तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया संलिप्तता का आरोप

बराकर । बराकर में जुआ सट्टा को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से बयानबाजी का माहौल बना हुआ है । अब भाजपा के बाद तृणमूल कांग्रेस ने पोस्टर जारी कर बताने का प्रयास किया कि गाय तस्करी में भाजपा विधायक संलिप्त है । इसके अलावा पोस्टर के द्दारा यह बताने की कोशिश की गयी कि बराकर में जुआ सट्टे को लेकर तृणमूल ने बराकर फांडी में काफी दिनो पूर्व ज्ञापन देकर इस कारोबार को रोक लगाने की मांग स्थानीय प्रशासन से की थी । इस अवसर पर बुधवार को यूथ तृणमूल जिला सचिव सुब्रतो भादुड़ी तथा समीर घोष ने संयुक्त रूप से कहा कि बराकर में पार्टी के जिस कार्यालय के पास जुआ सट्टा का खेल चल रहा था । वह कार्यालय बहुत पुराना है और वहां दिन में कोई भी कार्यकर्ता नही रहता है । सभी लोग अपने अपने रोजमर्रा के काम मे चले जाते है । शाम के बाद कर्मी यहां आते है तथा पार्टी के कार्य कलापों पर चर्चा करते है । उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस इस तरह के कार्य मे संलिप्त नही रहता है । जबकि मीडिया में गाय तस्करी में संलिप्तता मीडिया में दिखाई दी है । उन्होंने इस क्षेत्र मे अवैध कारोबारों मे भाजपा तथा उनके सदस्यो की पूरी संलिप्तता बताई है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments