Dhanbad | ग्रीन लाइफ झरिया एवं यूथ कॉन्सेप्ट के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे मिशन दस हजार पौधारोपण के तहत गुरुवार को उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगतडीह में बच्चों एवम् शिक्षकों ने आम,अमरूद, सिरिश, गोल्डमोहर, और बरगद के 50 पौधे लगाकर पौधा संरक्षण का संकल्प लिया । प्रत्येक पौधे में बांस लगाकर जाली से सुरक्षा घेरा बनाया गया । विद्यालय के प्रधान शिक्षिका रौशन आरा ने कहा कि हम सब मिलकर पौधों में पानी डालेंगे और वृक्ष बनने तक इसकी रक्षा करेंगे । ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ मनोज सिंह ने कहा कि झरिया में मानक के विरुद्ध खनन के मलवे गिरा कर पहाड़ों का शहर बना दिया गया है । अब हम सब की जिम्मेवारी है की इसे जंगल में तब्दील कर दिया जाए । तब ही हमें वायु प्रदूषण से राहत मिल सकती है। इस बरसात में हमे झरिया में दस हजार पौधारोपण करना है । यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने कहा कि हम लोगो की संस्था पौधारोपण अभियान में किसी सरकारी या गैर सरकारी फंड का उपयोग नहीं कर रही है । यह आपसी सहयोग से कार्यक्रम चलाया जा रहा है । पर्यवरण संरक्षण जरूरी है । अब सरकार के भरोसे रहना ठीक नही । मौके पर ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ मनोज सिंह, यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद, सीआरपी प्रवीण झा, विद्यालय के प्रधान शिक्षिका रौशन आरा, डॉ सबा आलम खान, मो नईम अंसारी, मो सलाउद्दीन, सहित छात्र छात्राओं ने मिलकर पौधे लगाए ।
Related Posts
पर्यावरण संरक्षण में बीसीसीएल का असहयोगात्मक रवैया, पौधा देने से किया इंकार, पर्यावरण संरक्षण के नाम पर बीसीसीएल कर रही है धोखा: अखलाक
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp धनबाद: झरिया देश का सबसे प्रदूषित शहर में…
JHARIA : झरिया रिसोर्स सेंटर के दिव्यांगता जाँच शिविर में 28 दिव्यांग सहायक सामग्री के लिए हुए चयनित
सेल चासनाला के तत्वावधान में झरिया बी आर सी के प्रांगण में शुक्रवार को रिसोर्स सेंटर के सहयोग से दिव्यांगता जाँच शिविर का आयोजन किया गया
JHARIA : ई-रिक्शा चालकों ने आरके माइंस के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन, झरिया केंदुआ-मुख्य मार्ग पर जमा कीचननुमा मलवे को हटाने की मांग
झरिया केंदुआ मुख्य मार्ग पर मलबे की परत जमा हो जाने से छोटी वाहनों को आवा जाहि मे लगातार होने वाली परेशानी को देखते हुए सोमवार को जनता श्रमिक संघ कुंती गुट अमर सिंह के नेतृत्व में झारखण्ड ई रिक्शा टोटो संघ के चालकों ने बड़ी संख्या अपने वाहनों के साथ आर के माइंस पहुंच जमकर नारे बाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।