झरिया: मतदाता जागरूकता अभियान के तहत झरिया में मिशन एयरपोर्ट ग्रीन लाइफ झरिया एवं यूथ कॉन्सेप्ट के संयुक्ततत्वावधान में आगामी 14 अप्रैल रविवार को रन फॉर वोट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल झरिया अंचल अधिकारी से मिला एवं नारायण राम मेजिस्टेड इस अभियान में शामिल होने का आग्रह किया। झरिया अंचल अधिकारी राम सुमन प्रसाद ने कहा की इस कार्यक्रम में धनबाद उपायुक्त एवं अन्य उच्च अधिकारी भी भाग लेंगे एवं अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सत प्रतिशत मतदान हेतु लोगों को जागरूक करने हेतु झरिया के चिल्ड्रेन पार्क से कतरास मोड़ तक हजारों लोग दौड़ लगाएंगे । इस कार्यक्रम में झरिया के लोग नए मतदाता महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र भाग लेंगे। प्रतिनिधिमंडल में ग्रीन लाइफ झरिया के डॉ मनोज सिंह, मिशन एयरपोर्ट के सचिव अनिल जैन, यूथ कॉन्सेप्ट के अखलाक अहमद, नरेंद्र मंडल, अनिल कुमार सिंह, जितेंद्र बरनवाल मौजूद थे।
Related Posts
JHARIA : 1 करोड़ 77 लाख की लागत से होने वाली पथ निर्माण कार्य का झरिया विधायक किया शिलान्यास
क्षेत्र की जनता की मांग को देखते हुए सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सह विधायक झरिया पूर्णिमा नीरज सिंह के अनुशंसा पर झरिया में डीएमएफडी योजना अंतर्गत स्वीकृत “झरिया केंदुआ मेन रोड से भालगोरा 05 नं रूरल बस्ती भाया शिमलाबहाल पथ के निर्माण कार्य” का विधिवत शिलान्यास विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के द्वारा धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह के गरिमामई उपस्थिति में शनिवार को नारियल फोड़ कर तथा फीता काट कर किया गया।
दिव्यांग बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए झरिया में चला सर्वेक्षण अभियान
फिजियोथेरेपिस्ट डॉ मनोज सिंह ने कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे में सेरेब्रल पाल्सी, पूर्ण दृष्टिबाधित, अल्प दृष्टिबाधित, क्रोनिक न्यूरोलाजिकल, श्रवण बाधित, अस्थि दिव्यांग, वाक् व भाषा दिव्यांग, कुष्ठ रोग से ठीक हुए दिव्यांग बच्चे, बौद्धिक व मानसिक दिव्यांग, थेलेसिमिया से प्रभावित, मल्टीपल स्क्लेरोसिस, मस्क्यूलर डिस्ट्राफी, विशिष्ट अधिगम दिव्यांग, बौनापन, एसिड अटैक, सिकल सेल डिसआर्डर, हिमोफीलिया एवं बहुदिव्यंगता वाले बच्चों सहित दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम में वर्णित सभी 21 प्रकार के दिव्यांगता के बच्चों को चिह्नित किया जा रहा है।
JHARIA | पत्थर से कुचलकर महिला की हत्या, डंप में मिला लाश
JHARIA | तीसरा थाना क्षेत्र के कुइयां 14 नम्बर डंप के नीचे रविवार की सुबह तीसरा पुलिस ने एक विवाहिता…