तेतुलमारी में डकैती से दहशत: सेवानिवृत कोलकर्मी के घर पर अपराधियों ने बोला धावा, महिला पर पिस्टल तान 1 लाख नकद और 10 लाख के गहने लूटे

विरोध करने पर घर के मालिक के साथ की मारपीट, पीछे के दरवाजा का ताला तोड़ घर में घुसे अपराधी, तीन अलमीरा तोड़कर की लूटपाट

तेतुलमारी। 2 अगस्त कतरास गुरुवार की रात अपराधियों के दल ने तेतुलमारी पीएसटी रोड निवासी सेवानिवृत बीसीसीएल कर्मी (माइनिंग सरदार) मनी महतो के घर को निशाना बनाया और डकैती की घटना को अंजाम दिया, आवास के पिछले दरवाजा का ताला तोडकर डकैत अंदर घुस गए उसके बाद उनकी पत्नी को पिस्टल का भय दिखाकर कब्जे में ले लिया। तीन अलमीरा को तोड़कर उसमें रखे एक लाख रुपए नकद के अलावा 10 लाख
बिखरे सामान देखकर रोती महिला रुपये के सोने व चांदी के जेवरात लूटकर चलते बने। विरोध करने पर अपराधियों ने मनी महतो के साथ मारपीट भी की। घटना के करीब दो घंटे के बाद पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की। समाचार लिखे जाने तक भुक्तभोगी ने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी थी। लूट गये आभूषणों मे दो मोबाइल फोन, चार सोने का चेन, तीन जोड़ा सोने के कंगन, तीन नेकलेस, तीन जोड़ा चांदी के पायल, तीन जोड़ा कान के फूल आदि शामिल हैं। भुक्तभोगी ने बताया कि रात करीब 12:30 बजे 6 अपराधी पिछले दरवाजे से अंदर घुसे और डकैती की वारदात को अंजाम दिया। लूट की घटना के बाद से परिवार के लोग दहशत में है।