वन महोत्सव में हाथियों के हमले में मृत के आश्रित को मिला मुआवजा, पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

धनबाद : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को टुंडी प्रखंड के रतनपुर पंचायत अंतर्गत बराकर नदी के तट पर सिन्दवारीटांड़ में वन प्रक्षेत्र टुंडी ने 75 वां वन महोत्सव “एक पेड़ मां के नाम” पर कार्यक्रम का आयोजन किया। समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि सह टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो व अन्य अतिथियों ने दीप प्रवज्जलित कर किया। अतिथियों ने पेड़ के महत्व पर प्रकाश डाला और पौधारोपण किया। इस मौके पर विगत दिनों हाथियों द्वारा मारे गए मृतक के परिजन को टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के हाथों चार लाख मुवावजा राशि का चेक दिया गया। साथ ही सांकेतिक तौर पर सामुदायिक वन पट्टा का भी वितरण किया गया। साथ ही वन विभाग के उत्कृष्ठ कर्मियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। मौके पर स्थानीय बच्चों एवं महिला कलाकारों द्वारा पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से धनबाद वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, जिला कल्याण पदाधिकारी नेयाज अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेन्द्र चौरसिया, अंचलाधिकारी जीतेन्द्र प्रसाद, वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, एसीएफ अजय कुमार मंजुल, रतनपुर मुखिया गरीबन बीबी, झामुमो नेता फूलचंद किस्कू, बसंत महतो, शहज़ाद अंसारी, प्रभारी वनपाल गोविन मिस्त्री, मनोज कुमार राय, संतोष दा, पूर्णचंद महतो के अलाव सैकड़ों ग्रामीण मोजूद थे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp