बाघमारा : इन दिनों जिला प्रशासन की आँखों में धूल झोंककर बाघमारा के हुरसोडीह एवं बरोरा के पोचरी में बड़े पैमाने पर कोयला तस्करी जारी है. बताते चले की दुपहिया वाहन इत्यादि से कोयला डंप कर रात के अँधेरे में फर्जी कागजातों के जरिये लाखों का कोयला बाहर भेजा जाता है. बताते हैं की जिला प्रशासन की लाख दबिश के बावजूद भी कोयला तस्करी का खेल यहाँ जोरों से जारी है. अवैध माइनिंग के जरिये जमा कोयला जिले के कई भट्टा में खपाया जा रहा है. इसके अलावे दो नंबर का डिस्को पेपर के जरिये कोयला बाहर भेजा जाता है.
बाघमारा के हुरसोडीह व बरोरा के पोचरी में कोयला तस्करी जोरों पर
