वार्ड नंबर-1 | कतरास बाजार की समस्या के निदान को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता राजेश स्वर्णकार ने उप आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

कतरास: कतरास बाजार वार्ड नं-01 में ब्लीचिंग पावर छिड़काव, फोगिंग, नालियों की सफाई एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के मुद्दे को लेकर सामाजिक कार्यकर्त्ता राजेश स्वर्णकार ने नगर उप आयुक्त शिखा कुमारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। सामाजिक कार्यकर्त्ता राजेश स्वर्णकार ने धनबाद नगर निगम के नगर उप आयुक्त श्रीमती शिखा कुमारी से मिलकर वार्ड न. 01 की समस्या से अवगत कराया और कहा कि बारिश होने के कारण नालियों और गलियों कि स्थिति खराब हो गई है । जिसके कारण डेंगू एवं मलेरिया तथा अन्य बीमारी होने की भी खतरा बढ़ गया है। इसलिए नालियों मे ब्लीचिंग पावर का छिड़काव एवं मच्छर के प्रकोप को टोकने के लिए फॉगिंग करवाया जाए। तथा महीनों से लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना के फाइल का भी निष्पादन करने की जरूरत है। तथा नगर उप आयुक्त श्रीमती शिखा कुमारी ने साकारात्मक जवाब देते हुए भरोसा दिलाया की जल्द ही सभी समस्याओं को दूर किया जायेगा।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp