श्री राधा अष्टमी उत्सव | इस्कॉन कुसुम विहार के द्वारा श्री राधा अष्टमी एवं नौका विहार उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात भगवान के नौका विहार के साथ की गई। सुंदर गोविंद प्रभु ने राधा रानी जन्मोत्सव कथा भक्तो के बीच बताया। कथा के पश्चात भगवान की महा आरती, 56 भोग एवं उत्सव में आए भक्तो के मध्य प्रसाद का वितरण किया गया। पिछले 3 वर्षो से नौका विहार का आयोजन ब्लू लगून में श्री राधा अष्टमी के दिन किया जाता है। इस वर्ष आकर्षक नौका इस्कॉन कुसुम विहार से जुड़े दिल्ली के भक्तो के द्वारा मंगाया गया था, जिसकी सज्जा धनबाद के भक्तो के द्वारा की गई।इस्कॉन प्रबंधक सुंदर गोविंद प्रभु ने बताया कि प्रत्येक वर्ष श्री राधा अष्टमी उत्सव की तैयारी में भक्त जन्माष्टमी के बाद से ही लग जाते है। भगवान के प्रति धनबाद वासियों का स्नेह एवं उत्सव मनाने का उत्साह देखने योग्य होता है, सभी भक्त छोटी से छोटी चीजों का ध्यान रखते है और उत्सव को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग देते है।
Related Posts
DHANBAD : धनबाद जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई अंबेडकर की पुण्यतिथि, बोले जिलाध्यक्ष- भेदभाव के विरुद्ध समाज में डॉ भीमराव चलाए थे अभियान
जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि संविधान रचयिता, डां भीमराव अंबेडकर एक बहुत बड़े अर्थशास्त्री, न्यायविद राजनीतिज्ञ समाज सुधारक और राजनीतिक नेता थे, उन्होंने दलित समाज के उत्थान के लिए उल्लेखनीय कार्य करते हुए दलित बौद्ध आंदोलन के लिए लोगों को प्रेरित किया और समाज में अछूतों को लेकर हो रहे भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था, उन्होंने हमेशा श्रमिकों किसने और महिलाओं के अधिकार के लिए आवाज उठाया, हम सभी को उनके व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा लेने की दरकार हैं!
DHANBAD | IPS की मां की चेन छिनतई में बोकारो का जौहरी ARREST
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | झारखंड कैडर के IPS ADG नवीन…
DHANBAD | भाजपा नेता मुकेश पांडेय ने नगर आयुक्त महोदय को सौंपा ज्ञापन, त्योहार से पहले जर्जर सड़क व स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कराने की मांग किया
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | भाजपा नेता मुकेश पांडे के नेतृत्व…