तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 | तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 का शुभारंभ, हरी झंडी दिखाकर किया गया जागरुकता रथ रवाना

हरी झंडी दिखाकर किया गया जागरुकता रथ रवाना

हरी झंडी दिखाकर किया गया जागरुकता रथ रवाना

तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 | इस संबंध में डॉ मंजु दास ने बताया कि 24 सितम्बर से 24 नवम्बर 2024 (60 दिन) तक चलाए जाने वाले इस अभियान के तहत जिले के युवाओं को तम्बाकू के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक किया जाएगा।

धनबाद: राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत मंगलवार को अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन तथा जिला तम्बाकू नियंत्रण कोषांग की जिला नोडल पदाधिकारी डॉ मंजु दास ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर “तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2.0” का शुभारंभ किया। इस संबंध में डॉ मंजु दास ने बताया कि 24 सितम्बर से 24 नवम्बर 2024 (60 दिन) तक चलाए जाने वाले इस अभियान के तहत जिले के युवाओं को तम्बाकू के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक किया जाएगा। मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पंकज उइके, एन.सी.डी सलाहकार, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन राँची, डॉ देवाशीष सरकार, जिला सलाहकार श्री राहुल कुमार, सोशल वर्कर श्री शुभांकर मैत्रा, श्री उमाशंकर मंडल, श्री लालदेव रजक एवं पल्लवी सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp