JHARIA | झरिया नीचे कुल्ही निवासी छड़ सीमेंट कारोबारी मो जाबिर हुसैन उर्फ मंटू की पुत्री मेहविश सिमरा ने यूजी नीट की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर न सिर्फ अपने माता पिता बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सिमरा की इस सफलता पर माता पिता सहित आसपास के लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। सिमरा ने नीट परीक्षा में कुल 640 अंक हासिल किया है। सिमरा ने कार्मल स्कूल डिगवाडीह से मैट्रिक और डीएवी मॉडल स्कूल डिगवाडीह से ही इंटर की परीक्षा पास किया। इस दौरान उसने नीट की तैयारी भी किया। सिमरा डॉक्टर बनकर इलाके की लोगों की सेवा करना चाहती है। उसने इस सफलता का श्रेय अपने पिता और माता आलम आरा के साथ साथ गुरुजनों और शुभचिंतकों को दिया है। सिमरा को बधाई देने वालों का दिनभर तांता लगा रहा। बधाई देने वालो में झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के संस्थापक शंकर रवानी, सजन लाल जायसवाल, गुलाम अरशद, एहसान फैज, इस्लाम अंसारी, असलम अंसारी, मो० आफताब आलम आदि सामिल है।
Related Posts
JHARIA | एरियर पेमेंट में टैक्स कटौती को लेकर संयुक्त मोर्चा ने किया विरोध-प्रदर्शन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp मजदूरों के काटे गए पैसे पर करे अविलंब…
कोयलांचल में टीम इंडिया के जीत का अनोखा जश्न || पौधा लगाकर जीत को बनाया यादगार
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp झरिया। पूरा देश भरतीय क्रिकेट टीम के टी-20…
JHARIA : एकादशी व्रत पूर्ण होते ही करवाया गया भागवत कथा का आयोजन
झरिया अंतर्गत बालुगद्दा फतेहपुर लेन निवासी वीना देवी द्वारा एकादशी व्रत पूरा होने पर छह दिवसीय भागवत कथा का आयोजन की गई। सर्व प्रथम बुधवार की सुबह यजमान वीना देवी के साथ साथ एक सौ एक कलश उठाने वाले श्रद्धालु महिलाओं को पूजा स्थल मे बृंदावन से पधारे रामाशंकर जी महराज कलश पूजन करवाया।