Sijua News : सिजुआ क्षेत्र स्थित ऑफिसर्स क्लब में होली पर्व के शुभ अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें निजी वाहन चालकों को उपहार भेंट किए गए। इस कार्यक्रम में फुलपैंट, शर्ट का कपड़ा, रंग-गुलाल और खाद्य सामग्री वितरित कर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी गईं।
प्रज्वला महिला समिति के तत्वावधान में हुआ आयोजन
यह कार्यक्रम प्रज्वला महिला समिति, सिजुआ क्षेत्र के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मिली दत्ता ने वाहन चालकों को उपहार वितरित किए और होली की खुशियां साझा कीं।
अतिथियों का भव्य स्वागत और सांस्कृतिक कार्यक्रम
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रज्वला महिला मंडल, सिजुआ क्षेत्र की अध्यक्ष शशि प्रसाद ने मुख्य अतिथि श्रीमती मिली दत्ता, उपाध्यक्ष अर्चना अग्रवाल, पूर्विता रमैया और नमिता सहाय का तिलक और पुष्पों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
इसके बाद, महिला मंडल की सदस्यों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसने मुख्यालय से आई हुई सभी अतिथियों का मन मोह लिया।
महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी यह पहल
इस अवसर पर श्रीमती मिली दत्ता ने प्रज्वला महिला मंडल, सिजुआ क्षेत्र की पहल की सराहना करते हुए इसे महिला सशक्तिकरण का एक प्रेरणादायक उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में समर्पण, एकता और आपसी सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं।