DHANBAD | HYDERABAD काम करने गया युवक की मौत, शव पहुंचे ही गांव में मचा कोहराम

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

झारखंड में काम होता तो ना होती आदिवासी युवक की मौत:MLA ढुलू महतो

DHANBAD | BAGHMARA विधानसभा क्षेत्र के SINIDIH में रहने वाले आदिवासी शूकर टुडू के पुत्र रवि टुडू की मौत HYDERABAD में हो गई. मौत की जानकारी मिलने पर मृतक रवि के पिता CHENNAI पहुंचे. शव को लेकर वह अपने घर सिनीडीह वापस लौट आए. शव के सिनीडीह पहुंचने पर इलाके में मातम पसर गया है. परिवार वालों का रो- रोकर बुरा हाल है. रवि की मौत की सूचना पाकर बाघमारा से BJP के MLA ढुल्लू महतो मृतक के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे. परिवार के लोगों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. उचित इधर मृतक के पिता ने कहा कि उसका बेटा चेन्नई मजदूरी करने गया था. वह वहीं काम करता था. तबीयत बिगड़ने पर घर ट्रेन से वापस आ रहा था. रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म में चक्कर खाकर गिर गया था. RPF द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उचित इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई.

वहीं, MLA ढुल्लू महतो ने कहा कि रवि टुडू चेन्नई मजदूरी के लिये गया था. तबीयत खराब होने की वजह से चेन्नई में मौत हो गई. झारखंड में हेमंत सरकार स्थानीय लोगों को रोजगार देने में विफल है. यहां के युवा दूसरे प्रदेश मजदूरी करने जाते हैं और वहां से उन लोगों के शव घर वापस आते हैं. AUTSOURCING COMPANY में बाहरी लोग काम कर रहे हैं. आदिवासी दलित का हितेषी बोलने वाले हेमंत सोरेन के कार्यकाल में आदिवासी दलित दूसरे प्रदेश में नौकरी कर रहे हैं. जहां पर उनकी मौत हो जा रही है. साभार ETV BHARAT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *