वैभव अध्यक्ष, वाशिम महासचिव तथा तारकनाथ बने कोषाध्यक्ष
DHANBAD | रविवार को धैया स्थित आमंत्रण कॉन्फ्रेंस हॉल में खेल प्रेमियों की एक बैठक हुई। जिसमें झारखण्ड में लैक्रोस खेल को राज्यमें बढ़ावा देने के उद्देश्य से झारखण्ड लैक्रोस संघ का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता झारखण्ड ओलम्पिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष एस. एम. हाशमी ने की। मौके पर धनबाद जिला ओलम्पिक संघ के महासचिव रंजीत केशरी भी उपस्थित थे।लैक्रोस एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी अधिकृत पत्र के माध्यम से श्री हाशमी ने उपस्थित लोगों को इस खेल से सम्बंधित विस्तृत जानकारी से अवगत कराया।तत्पश्चात झारखण्ड लैक्रोस संघ का गठन किया गया और इसके संचालन हेतु कार्यकारिणी का गठन किया गया।कार्यसमिति में सर्वसम्मति से वैभव सिन्हा को अध्यक्ष बनाया गया साथ ही वाशिम हाशमी तथा तारक नाथ दास क्रमशः महासचिव तथा कोषाध्यक्ष चुने गए। इसके अलावा एस. एम्. हाशमी मुख्य संरक्षक, जुबैर आलम तथा प्रमोद कपूर संरक्षक मनोनीत किए गए। उपाध्यक्ष के पद पर पवन कुमार बरनवाल, सूरज प्रकाश लाल तथा चेतराम सिंगारी चुने गए. नवल कुमार कश्यप, मो. सहजहां आलम, संतोष कुमार, इरफ़ान आलम तथा सहजादा प्रिंस संयुक्त सचिव चुने गए जबकि राजन सिंह, तनवीर आलम तथा प्रताप शेखर सहायक सचिव चुने गए। कार्यसमिति के सदस्यों में मो. मुशर्रफ हुसैन, विनय कुमार ओराओं, मो. शाहनवाज, अमर त्रिपाठी, सैयद शहजादा को शामिल किया गया है। बैठक में उपस्थित 12 जिलों के प्रतिनिधियों ने अपने -अपने जिले में इस खेल के बेहतर विस्तार के लिए काम करने की बात कही जबकि अन्य जिले के प्रतिनिधियों को भी संघ से जोड़ने के लिए चर्चा हुई. बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया की शीघ्र ही लैक्रोस एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के सहयोग से राज्य में इस खेल का एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया जाएगा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन नव निर्वाचित महासचिव वाशिम हाशमी ने दी।