Saturday, July 27, 2024
HomeधनबादDHANBAD | बंगिया संगीत परिषद के हॉबी सेंटर एवं सिंफर स्टाफ क्लब...

DHANBAD | बंगिया संगीत परिषद के हॉबी सेंटर एवं सिंफर स्टाफ क्लब के संयुक्त तत्वावधाा में वार्षिक पेंटिंग परीक्षा का किया गया आयोजन

धनबाद- बोकारो से 192 परीक्षार्थियों ने लिया भाग

DHANBAD | बंगीय संगीत परिषद कोलकाता से संबद्ध हॉबी सेंटर धनबाद एवं सिंफर स्टॉफ क्लब के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को सिंफर सामुदायिक भवन में वार्षिक पेंटिंग परीक्षा 1st ईयर से 6th ईयर) आयोजित की गई। इस परीक्षा में धनबाद के अलावे बोकारों से भी कुल 192 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। स्टूडेंट्स के साथ-साथ कई टीचर भी इस परीक्षा को देने पहुंचे। इस प्रतियोगिता में मार्केट सीन,काईट फ्लाइंग, फेस्टिवल सिन, फिशिंग, फ्रूट बास्केट एवं अन्य थीम बनाने को दिए गए थे। चित्रांकन प्रतियोगिता में शुभोय कुमार प्रसाद, कल्चरल सेक्रेट्री सिम्फर स्टाफ क्लब, एस.एन. शर्मा सेक्रेटरी सिंफर स्टाफ क्लब की महत्वपूर्ण भूमिका थी।एग्जामनर के तौर पर आसनसोल से प्रख्यात आर्टिस्ट कल्याण सेनगुप्ता अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।हॉबी सेंटर के डायरेक्टर जाने – माने आर्टिस्ट शिव शंकर धर ने बताया कि विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों से कक्षा छह से कक्षा 10वीं और उससे ऊपर के बच्चों के अलावे कई स्कूलों के शिक्षक ने भी इस परीक्षा में भाग लिया है. उन्होंने बताया इस प्रथम साल से छठी साल की परीक्षा के बाद मास्टर ट्रेनिंग दी जाएगी। चित्रांकन प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिव शंकर धर,जोइता सोहनी धर,भविता चावड़ा,एकता राठौड़,प्रीतेश राठौड़ बुद्धदेव सक्रिय थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments