
DHANBAD | शुक्रवार 13 अक्टूबर को राज भवन के द्वारा जारी आदेश के अनुसार विनोद बिहारी महतो कलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सुखदेव भोई को पदमुक्त कर दिया गया. एनएसयूआई ने यहां मौके पर आतिशबाजियां कर मिठाई खिलाकर खुशियों के साथ मुक्ति दिवस मनाया जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी ने कहा कोयलांचल के सभी छात्रों मुक्ति दिवस की ढेर सारी बधाई, भारत का इतिहास हमेशा से बताया है जुल्मी पापी भ्रष्टाचारी कितना भी ताकतवर क्यों ना हो एक न एक भी पतन होता है, विश्वविद्यालय में सबसे अधिक भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार व्यक्ति आप प्रमुख हो चुका है अब धनबाद के भाग्य में जो विश्वविद्यालय मिला है और इसका चौमुखी विकास होगा, आप विश्वविद्यालय छात्रों के हित में कार्य करेगा और तानाशाही से कुरांचल के छात्रों को मुक्ति मिलेगी, इसके लिए सभी छात्र नेताओं के संघर्ष को बधाई सभी शिक्षक संघ और कर्मचारियों के संघर्ष को बधाई। मौके पर जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण चौधरी, जिला महासचिव रोहित पाठक,सनी सिंह,अंकित चितरंजन,जिला सचिव नवाजिश, आयुष सिंह,आकाश प्रामाणिक,कॉलेज अध्यक्ष मोहित, मोइन अंसारी, कॉलेज उपाध्यक्ष रौशन रंधावा,अनिकेत, अमन परसाद, सुंदर कुमार कॉलेज सचिव उत्कर्ष,राशिद मौजूद रहे।