JHARIA | BMS से संबंध धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के समर्थकों ने आठ सूत्री मांग को लेकर बुधवार को लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर दिवसीय धरना दिया । धरनारथियो को जेबीसीसीआई सदस्य के पी गुपता ने माला पहनाकर धरना पर बैठाया। धरनारथियो को संबोधित करते हुए के पी गुप्ता ने कहा कि बीएमएस के प्रयाश से बीसीसीएल के मजदूरो को नये वेतनमान का सपना साकार हुआ है। मजदूरो की 13 दिन का काटी गई पैसे का भी भुगतान जल्द करेगी। उक्त मुद्दे पर सीएमडी और डीपी से बात हो गयी हैं ।उनहोने कहा कि आज लोदना क्षेत्र की आम जनता प्रदूषण से त्रस्त है। प्रबंधन एसी मे बैठे हुए है। उनको आम जनता कि समस्या से कोई मतलब नही है। प्रबंधन को जगाने के लिए आन्दोलन की जरूरत है।उन्होंने कहा कि लोदना क्षेत्र में भ्रष्टाचार का बोलबाला हैं। बड़े पैमाने पर ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल चल रहा है। कर्मियों के पदोन्नति में भेदभाव बरता जा रहा है। सेवानिवृत्त कर्मियों के बकाया भुगतान में विलंब हो रही है। लोदना क्षेत्रीय कार्यालय में हर काम पैरवी के बल पर हो रहा है। जिसके कारण मजदूरों में प्रबंधन के प्रति काफी आक्रोश है।श्री गुप्ता ने चेतावनी दिया कि यदि प्रबंधन ने अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया तो क्षेत्र में जोरदार आंदोलन किया जाएगा। मौके पर सुभाष माली, दयाराम सिंह यादव, कनिक लाल राम, अजय देव, रामनाथ गोप, इस्माइल मल्लिक, सुखदेव शर्मा, विजय कुमार, ज्ञानेन्द्र देव, कैलाश पासवान, रामअवतार नोनिया, ओम प्रकाश ओझा, गणेश कुमार, रविंद्र प्रसाद , उमा शंकर विद्यार्थी, गीता, मुन्ना राजभर, वीरेंद्र कुमार साहू, मदनलाल बाउरी, हीरालाल निषाद, पलटन बाउरी आदि थे।
Related Posts
JHARIA | मुहर्रम के दशमी पर गूंजती रही या हुसैन या हुसैन की दर्द भरी सदाएं
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | कोयलांचल के झरिया में मोहर्रम के…
CHHATH POOJA 2023 : भक्ति गीतों व रंग बिरंगे लाइटों के बीच छठव्रतियों ने भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA : गौरा के सोभेला चुनरिया, घाटे चले…
JHARIA | नई शिक्षा नीति के 3 वर्ष पूरे होने पर सामाजिक संस्था यूथ कॉन्सेप्ट के स्पेशल एजुकेटर अखलाक अहमद ने रखे अपने विचार
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | 29 जुलाई 2023 को नई शिक्षा…