DHANBAD | कोयला वर्चस्व को लेकर बीते दिनों धनसार थाना क्षेत्र के चांदमारी लोडिंग पॉइन्ट में हुई गोली बारी की घटना में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वंही डीएसपी लॉ एंड आर्डर अरविंद बिन्हा ने मीडिया को बताया कि चैनलों में चले वीडियो के आधार पर घटनास्थल पर फायरिंग करते दो युवकों को देखा गया। उसी आधार पर गिरिडीह से बुधन और केंदुआ से रिंकू खान को गिरफ्तार किया गया। बुधन की अगर बात करें तो पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है उस पर जिले के विभिन्न थानों में 16 मामले दर्ज है ।वहीं रिंकू खान पर चार मामले पूर्व में दर्ज किए गए हैं। इनके पास से एक देसी कट्टा और एक देसी पिस्टल बरामद किया गया है । वहीं इनसे पूछताछ की जा रही है कि किसके कहने पर इन्होंने इस तरह की घटना को अंजाम दिया। बताते चलें कि 5 जुलाई को कोयला वर्चस्व को लेकर धनसार थाना क्षेत्र के चांदमारी लोडिंग पॉइंट में दो गुटों में जमकर पथराव हुई थी। जिसमें दो युवक खुलेआम पिस्टल लहराते हुए फायरिंग करते नजर आ रहे थे।वहीं दहशत फैलाने के लिए करीब 7 राउंड फायरिंग भी की गई थी। जिसमें करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे।
Related Posts
DHANBAD : एनएसयूआई विश्वविद्यालय कमेटी का किया गया गठन, उत्तम कुमार अध्यक्ष और अंकित कुमार कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए
नवनियुक्त पदाधिकारी को विश्वविद्यालय परिसर में संगठन के द्वारा पुष्पगुछ देकर तथा माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा विश्वविद्यालय के कुलपति पवन पोद्दार, रजिस्टर कौशल कुमार, परीक्षा नियंत्रक सुमन बरनवाल, केमिस्ट्री के प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य वरीय पदाधिकारी द्वारा मिठाई खिलाकर नई कमेटी का स्वागत किया गया ।
DHANBAD | शक्ति ग्रामीण युवा समिति के सदस्यों ने टाटा स्टील महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन, 75 प्रतिशत स्थानीय को रोजगार देने की मांग
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | 75 प्रतिशत स्थानीय को रोजगार व…
DHANBAD | 1 नंवबर से अनिश्चितकाल के लिए धनबाद बंद, जिला चैंबर को मिला पुराना बाज़ार का साथ, ‘कार सेंटर’ के मालिक दीपक अग्रवाल पर गोली चालन की घटना से गुस्से में हैं व्यवसायी, बंदी की सफलता के लिए निकाली गयी जुलूस
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | मंगलवार 31 अक्टूबर को संध्या 6…