SINDRI | सिंदरी के अतिक्रमण को लेकर सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल सिंदरी कार्यालय में नगर अध्यक्ष मुनेश्वर यादव की अध्यक्षता में एक बैठक रखा गया जिसमें 1 दशकों से बस रहे सुंदरी वासियों को अवैध अतिक्रमण मानते हुए एफसीआईएल द्वारा हटाने का नोटिस जारी किया गया है। एफसीआईएल की तरफ से मयूर गेट गौशाला से रंगा माटी तक मुख्य मार्ग के दोनों तरफ 1032 फुटपाथ दुकानों एवं निवास को चिन्हित कर अतिक्रमण मानते हुए नोटिस जारी किया गया। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है सिंदरी नगर अध्यक्ष मुनेश्वर यादव एवं बलियापुर प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप पाल ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब विरोधी सरकार है। यह गरीबों को समाप्त करना चाहती है। यह अभी सिंदरी में देखने को मिल रहा है कई दशकों से रह रहे लोगों को केंद्र सरकार का जो खाद कारखाना है, उससे नोटिस जारी करा कर लोगों को उजाड़ने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री जी जो लोगों को वादे कर सरकार बनाई थी कि लोगों के खाते में 1500000 पैसा आएगी वह सरकार झूठ बोल कर सरकार बनाने और जनता को ठगने का काम केंद्र की मोदी सरकार ने किया। यहां Hurl का केंद्र के द्वारा जो सिंदरी में प्लांट लगाया गया है उससे लोगों को कोई रोजगार नहीं मिल रहा है। सिंदरी में जो भी लोग झोपड़ी में रह कर किसी तरह से रोजगार कर रहे थे उसको भी केंद्र सरकार उजाड़ने का काम कर रही है हम लोग प्रबंधन से मांग कर रहे हैं कि पहले लोगों को नियमत रोजगार और आवास मुहैया कराया जाए तब लोगों को आवास खाली करने को कहा जाए नहीं तो राष्ट्रीय जनता दल के बैनर तले हम लोग सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने का काम करेंगे हम लोग हमेशा सिंदरी वासी के सुख दुख में खड़ा रहने का काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। मौके पर नगर अध्यक्ष मुनेश्वर यादव, बलियापुर प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप पाल, मनोज कुमार, राकेश यादव, प्रकाश महतो, लक्ष्मण कुमार ,संजीत कुमार, रोहित यादव अशोक चंद्र, बंगाली यादव, मुस्ताक आलम, मुस्ताक अंसारी ,पिंटू यादव ,इंद्रजीत गोप लोग शामिल थे।
Related Posts
SINDRI | विस्थापन के मुद्दे पर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने एफसीआईएल सिंदरी यूनिट के संपदा विभाग के प्रभारी की वार्ता, पुनर्वास को लेकर सौंपा मांगपत्र
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp SINDRI | सिंदरी चेंबर ऑफ कॉमर्स और एफसीआईएल…
SINDRI | पत्रकारों से दुर्व्यवहार के बाद हुआ पुतला दहन, फिर मांग ली गई माफी:AISMJWA
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp SINDRI | ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट…
SINDRI | शहरपूरा शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों का लगा तांता
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp SINDRI | सिंदरी शहरपूरा शिव मंदिर में बाबा…