JHARIA | बीसीसीएल प्रबंधन लोदना क्षेत्र के एंटीएसटी जीनागोरा कि परियोजना का विस्तारीकरण करने को लेकर सुरुन्गा में रैयतों कि जमीन का अधिग्रहण करने को बुधवार को अधिकारियों कि टीम मापी करने को होनेवाली दौरा के विरोध में रैयतों ने पंचायत भवन में विरोध प्रदर्शन किया। मालूम हो कि लोदना क्षेत्रीय प्रबंधन कि नई उत्खनन परियोजना के लिए सुरुन्गा में 90 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने कि योजना है। इसी के तहत आज बाउरी टोला, बेलधौड़ा, ऑफिस धौड़ा एवं बोद्रो आदि क्षेत्रों में रैयती जमीन कि मापी करने के लिए अधिकारियों कि टीम का दौरा था। टीम के आने कि सूचना मिलते ही क्षेत्र के ग्रामीण भड़क गए। गोल्बद्ध होकर क्षेत्र के दर्जनों रैयतों ने सुरुन्गा पंचायत भवन में मुखिया विजय कालिंदी एवं उप मुखिया संतोष महतो से अपनी समस्या को रखकर समाधान कि मांग किया। जमीन मापी का विरोध करने कि निर्णय से अधिकारियों ने दौरा रद्द कर दिया। मुखिया कालिंदी ने रैयतों को आश्वस्त किया कि जबतक जमीन तक जमीन का पुराना बकाया मुआवजा नहीं मिलेगा तबतक जमीन कि मापी तथा विस्थापन का विरोध में ग्रामीणों के साथ है। मुखिया ने कहा कि जबरन जमीन अधिग्रहण अब नहीं होने दिया जाएगा। मौके मुखिया विजय कालिंदी, उप मुखिया संतोष महतो, प्रेम बाउरी, रत्न सिंह, समरेश देव, रजनी कांत महतो, आशा देवी, अलका देवी, अजीत कुंभकार, बिरजू राय, पुष्पा देवी, विक्की बाउरी, पाचन कालिंदी आदि थे।
Related Posts
JHARIA : संविधान बचाओ, देश बचाओ, लोकतंत्र बचाओ के तहत दलित शोषण मुक्ति मंच ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
संविधान बचाओ- देश बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, सामानता, बंधुत्व के लिए संकल्प रविवार को लिया गया। सर्व प्रथम धनबाद डॉ भीमराव अम्बेडकर चौक में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जो आने वाले 4 दिसंबर 2023 को दिल्ली में महामही राष्ट्रपति को राष्ट्रीय तथा राज्य के मुद्दों पर हस्ताक्षर कॉपी सौंपने का काम करेंगे।
JHARIA : बेलगड़िया टाउनशिप में दलित शोषण मुक्ति मंच के बैनर तले सभा का किया गया आयोजन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp महामहिम राष्ट्रपति को झरिया के ज्वलंत से जुड़ी…
Initiative of Youth Concept and Green Life Jharia || सड़क किनारे लगे वृक्ष की छांव से प्रभावित होकर मजदूरों ने लगाये पौधे (साथ में एक अन्य खबर)
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp झरिया। यूथ कॉन्सेप्ट एवं ग्रीन लाइफ झरिया के…