
JHARIA | जीतपुर कोलियरी के सुरक्षा पहरी विकाश कुमार स्थानातरण रामनगर होने के बाद भी वह जीतपुर कोलियरी में काम कर रहा है | इसी को लेकर जनवादी महिला सिमिति के जोइन्ट सेक्टरी रीना देवी ने प्रेस कांफ्रेंसे कर सारा अरोप मनेजमेंट पर लगाया है उन्होने कहा की लाखो की संपत्ति चोरी होने के बाद भी ना कोई करवाई हुई ना कोई जाँच कमिटी बैठी है ऐसे लोगो को जेल की सलाखों के पीछे होनी चाहेए था | मनेजमेंट उससे जीतपुर में ही रख कर किया दिखाना चाहती है ऐसे लोगो का सहयोग करना मानो जीतपुर कोलियरी में चोरो को बढ़ावा देना है रीना देवी ने कहा की जनता जानना चाहती है के लाखो की चोरी में कौन कौन समलित है अगर उससे स्थानातरण नहीं किया गया तो जीतपुर कोल्यारी में एक बड़ा आंदोलन होगा जिसकी पूरी जिमेवारी प्रबंधक की होगी | मोके पर परजा पासवान, अनीता देवी, सरिता देवी ,परभा देवी, आदि आस पास की काफी संख्या में महिला मजूद थी
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें