DHANBAD | डीएवी कोयला नगर में पुरस्कार वितरण समारोह ‘प्रखर’ का भव्य आयोजन

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

DHANBAD | गुरुवार को डीएवी कोयला नगर में पुरस्कार वितरण समारोह ‘प्रखर’एक उपलब्धि का आयोजन अत्यंत धूमधाम से किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बीसीसीएल कोयला नगर मुख्यालय के जीएम पी एंड आईआर विद्युत शाह एवं जिला शिक्षा अधिकारी .भूतनाथ रजवार , करुणा श्रीवास्तव व वरिष्ठ पत्रकार संजीव झा , उपस्थित थे।साथ ही चयनित सफल छात्रों के अभिभावकगण, छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी गण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व डीएवी गान से किया गया। सर्वप्रथम विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया गया।तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य एन.एन. श्रीवास्तव ने अपने स्वागत संबोधन में विद्यालय परिसर में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी कहा कि विगत कई वर्षों से डीएवी कोयला नगर के छात्र एवं छात्राएं शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर पर सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर विद्यालय परिसर और अपने अभिभावकों को गौरवान्वित कर रहे हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं के उत्तम प्रदर्शन में अभिभावकों की भूमिका की सराहना की। साथ ही उन्होंने सभी प्रखर छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा आशा व्यक्त की कि डीएवी कोयला नगर के छात्र एवं छात्राएं भविष्य में भी सफलता का परचम लहरा कर विद्यालय का नाम रोशन करेंगे प्राचार्य एन एन श्रीवास्तव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहां की बदलाव और चुनौतियों का स्वागत करना सीखें अगर जीवन में आगे बढ़ना है तो हमें लक्ष्य को साधने के लिए अथक परिश्रम करने की जरूरत है हमें बदलाव और चुनौतियां का स्वागत करना सीखना चाहिए और कभी भी इन्हें अपने लिए रुकावटें नहीं समझना चाहिए आज जो समस्या है आने वाले समय में छात्रों को वही एक आसान एवं सुलभ रास्ता दिखाई देगा उन्होंने छात्रों को आवाहन करते हुए कहा की चाहे जो भी हालात हो वो कर कभी नहीं खोना है कोई भी सफलता हासिल करनी हो तो आपको लॉन्ग और शार्ट टर्म स्ट्रेटजी बनानी होगी आप जितना ज्यादा खेलेंगे यह समझना आपके लिए उतना ही आसान होता जाएगा शारीरिक मानसिक और भावनात्मक स्थिरता बेहद जरूरी है तभी जीत का मौका बनता है क्योंकि आज के जीवन में हर क्षेत्र में नकारात्मकता हावी होने लगती है हमें यह ध्यान देना होगा कि हम नकारात्मकता के बीच भी सकारात्मक बने रहें उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता या असफलता हो दोनों ही आपकी हैं जो लोग अपने साथ होने वाली हर चीज का श्रेय और दोस्त खुद लेते हैं वह सफल होते हैं आप अपने जीवन के किसी भी क्षेत्र में जितनी ज्यादा जिम्मेदारियां स्वीकार करते हैं उतना नियंत्रण भी महसूस करते हैं उन्होंने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आपके पास क्या नहीं है आपके पास क्या है और आप उसका कैसे उपयोग करते हैं यही महत्वपूर्ण है उन्होंने अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहां इन छात्रों के सफलता के पीछे जितना परिश्रम शिक्षक करते हैं उतना ही परिश्रम छात्रों के अभिभावक भी करते हैं इसलिए सभी छात्रों की उपलब्धियों के लिए उनके अभिभावक भी बधाई के पात्र हैं उन्होंने सभी अभिभावकों को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आभार व्यक्त किया।गौरतलब है कि उक्त अवसर पर कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे कि जेईई एडवांस एनआईएफटी एनआईटी मेडिकल एग्जाम बीपीएससी जेपीएससी एवं अन्य प्रतियोगिताओं में सफल छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया । वहीं विद्यालय में उपस्थित मुख्य अतिथि जीएम विद्युत शाह ने बच्चों को संबोधित करते हुए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई का पात्र बनाया उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय के बच्चों के द्वारा बनाए गए कीर्तिमान हुए समय-समय पर अखबारों के माध्यम से रूबरू होते आए हैं आज उन्हें यह मौका मिला है कि आज वह इस विद्यालय के सफल छात्रों के बीच पुरस्कार समारोह में शामिल हुए हैं उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य श्री अनंत श्रीवास्तव जी को छात्र प्रतिभा सम्मान आयोजित करने के लिए बधाई दी एवं आशा व्यक्त किया कि विद्यालय के शिक्षक एवं प्राचार्य समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को हौसला प्रदान करते रहेंगे उन्होंने छात्रों को बताया कि आज के प्रतियोगिता के युग में नकारात्मकता छात्रों पर हावी होता जा रहा है उन्होंने छात्रों को नकारात्मकता से बचने की हिदायत दी उन्होंने कहा कि नकारात्मक विचार के साथ जीवन जीना बेहद मुश्किल होता है इससे तनाव बढ़ता है एवं प्रतियोगिताओं की तैयारी में व्यवधान उत्पन्न होता है तथा छात्र के सेहत पर भी इसका असर होता है इसलिए उन्होंने छात्रों को टिप्स देते हुए कहा कि छात्र केवल उस पर फोकस करें जो नियंत्रण में है और अगली आने वाली चुनौती के लिए खुद को तैयार करें उन्होंने छात्रों को बताया की समस्याएं हमारे भीतर के सर्वश्रेष्ठ गुणों को बाहर निकालती हैं वह हमें मजबूत और कारगर बनाती हैं हम जितना ज्यादा दबाव महसूस करेंगे उतना ही ज्यादा हल खोजने के लिए उत्सुक होंगे उन्होंने बच्चों को बताया कि हमें अपने असफलता से शिक्षा लेना चाहिए क्योंकि असफलता हमें उदास करने या अपराध बोध देने नहीं आता बल्कि वह हमें सचेत करने और हमारी बुद्धिमत्ता को बढ़ाने के लिए आता है उन्होंने यह बताया की विद्यालय के छात्र देश विदेश में अपनी सफलता का लोहा मनवा रहे हैं इसका सारा श्रेय विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त शिक्षक परिवार को जाता है उन्होंने बच्चों की उनकी सफलताओं पर बधाई दी एवं उनके अभिभावकों को बच्चों के प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद का पात्र बताया इस अवसर पर विद्यालय के संगीत शिक्षक सी.पी. मिश्रा एवं विद्यालय के किड्स विंग की शिक्षिकाओं के अथक मेहनत व निर्देशन में विभिन्न रंगारंग व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से नवदुर्गा नृत्य, नुक्कड़ नाटक, बेटी उसकी गाथा व बार्बी नृत्य ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। मुख्य अतिथि तथा विद्यालय के प्राचार्य ने किड्स विंग के शिक्षिकाओं की भरपूर सराहना की तथा उन्होंने उन्हें इतने कम सीमित समय में बच्चों के द्वारा इतने अच्छे प्रदर्शन करवाने के लिए बधाई का पात्र बनाया धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अरविंद पात्रा ने किया। मंच संचालन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका कविता विकास व मौसमी दास ने किया।उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अरविंद पात्रा, शरद श्रीवास्तव अनिल कुमार आशीष चौबे देवासीस दत्ता,एस.के घोष, रश्मि गांगुली,रोजी झा अंजली मिश्रा नूपुर सिन्हा बी.के सिंह, ,मनिष कुमार सिंह सुदीप चक्रवर्ती सी पी मिश्रा इंद्रनील मित्रा, सचिन कुमार प्रकाश सहाय रवि शंकर आदि समेत विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *