JHARIA | मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा ने जुलूस निकालकर क्षेत्रीय कार्यालय पर किया प्रदर्शन

DHANBAD | संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सोमवार को पूर्वी झरिया क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष दरार से पीड़ित भौरा ऊपर और नीचे 12 नम्बर के लोगो को उचित पुनर्वास, डीओ ट्रक लोडिंग में बेरोजगार युवकों को रोजगार, बंद खदानों को खोलने व क्षेत्र में पानी बिजली आदि मांगो को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रबंधन के विरोध मे जमकर नारेबाजी की गई। इससे पूर्व संयुक्त मोर्चा के सैकड़ो समर्थको ने भौरा हाई स्कूल के समीप से सैकड़ो मोटरसाईकिल से जुलुस निकला और क्षेत्र का भ्रमण करते हुए क्षेत्रीय कार्यालय के समीप पहुंचे। जहां जुलुस सभा के रूप में तब्दील हो गई। सभा को सम्बोधित करते हुए संयुक्त मोर्चा के नेताओ ने एक स्वर में कहा कि भौरा में रोजगार की स्थिति अच्छी नहीं है। क्षेत्र में होने वाले डीओ ट्रक में लोडिग में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को समाहित किया जाय। ताकि उन्हे भी कुछ रोजगार मिले। वही भौरा ऊपर और नीचे 12 में मुहल्ले में दरार बढ़ते ही जा रहा है। इसके चपेट मे अब तक दर्जनों घर मकान, दुकान, पीसीसी रोड, स्कूल आ चुके है। बरसात में यह खतरा बढ़ गया है,। प्रबंधन इन्हे जल्द किसी सुरक्षित स्थान पर बसाए ताकि इनका जानमाल की रच्छा हो सके। वही नेताओ ने आगे कहा कि क्षेत्र में पानी, बिजली का घोर संकट है।इसे तत्काल दूर किया जाय। बाद क्षेत्र के महाप्रबंधक निर्झर चक्रवर्ती से नेताओ से वार्ता की। जिसमे महाप्रबंधक ने नेताओ से कहा कि उक्त मुहल्ले की स्थिति का स्वय जा कर देखा है। रैयतो से उनकी जमीन का सारा कागजात जमा करने को कहा गया है। तथा अन्य लोगो को सुरक्षित स्थान पर बसाने का प्रयास किया जा रहा है। डीओ ट्रक में लोडिग मशीन से किया जाएगा। क्षेत्र घाटे में चल रहा है। मौके पर रंजय कुमार, सुग्रीव सिंह, मौसम महंती, सुमित सुपकर, उमेश यादव, रंजीत यादव, सोनू सिंह, बाघा कुमार सिंह, गौरी शंकर रवानी, सनी कुमार, मुन्ना सिंह, ममता सिंह, मनोज मल्लिक, भुवलाल सिंह आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *