
JHARIA | दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पर्व जैसे महान पर्व को देखते हुए घनुडीह ओपी पुलिस हुई सजग,कई जगहों पर ग्रामीणों की सहयोग से लगाई लाइट। बताते चलें कि झरिया बलियापुर मुख्य मार्ग के नव निर्माण कार्य को देखते हुए संबेदक ने वाहनों के परिचालन के लिए कटिंग रोड़ घनुडीह लाल मैदान दुर्गापुर होते हुए कुम्हार पट्टी के पास निकलते हैं। जंहा पैदल व वाइक साइकिल से चलने वालों को कई जगहों पर अंधेरा का सामना करना पड़ता था। जिसके चलते पैदल चलने वाले राहगीर अपने को असुरक्षित महसूस करते थे।जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने ओपी प्रभारी मुकेश कुमार सिंह को दिया था।जिसे संज्ञान में लेते हुए अविलंब लाइट की व्यवस्था करते हुए कई चौक चौराहों जैसे रेलवे स्टेशन नीव पुलिया,लाल मैदान दुर्गापुर, घनुडीह पुल स्थित, कुम्हार पट्टी महारानी मंदिर स्थित एल ए डी लाइट लगवाकर लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई। वहीं इस नेक कार्य के लिए ग्रामीणों ने ओपी प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ए एस आई अखिलेश कुमार सिंह के भूरी भूरी प्रशंसा किया।