SINDRI | सामाजिक संगठन जन अधिकार मंच, जय माता दी मंदिर एवं सिंह ट्रेवल्स के तत्वावधान में चालीस कांवड़ियों तथा दस स्वयं सेवकों को लेकर वातानुकूलित बस रविवार को नि:शुल्क बाबा बैद्यनाथ धाम दर्शन के लिए रवाना हो गई। आईएसएम-आईआईटी के डिप्टी डायरेक्टर धीरज कुमार ने नारियल फोड़कर और हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। इससे पूर्व सुबह आठ बजे से ही जय माता दी मंदिर में भगवा रंग में कांवड़ियों और भक्त जनों की भीड़ लगी रही । मंदिर प्रांगण में नगर से आए सभी पुरोहित को अंगवसत्रम एवं दक्षिणा देकर अभिनंदन किया गया । दिन के दस बजे गाजे बाजे एवं पुष्प वर्षा के बीच जुलुस की शक्ल में दल शहरपुरा शिव मंदिर पहुंचा। कार्यक्रम के टूर एंड ट्रैवल्स पार्टनर सिंह ट्रेवल्स सिंदरी है।
Related Posts
LokSabha Election 2024: भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील के साथ धनाबाद के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सिंदरी में चलाया गया संघन जनसंपर्क अभियान, बोले भाजपा नेता वशिष्ठ चौहान-गरीब-गुरवों की आवाज हैं ढुल्लू महतो
बुथ संख्या 189 एवं 190 के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिय नेता श्री चौहान ने कहा कि धनबाद के भाजपा उम्मीदवार श्री महतो ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जो गरीब-गुरबों की बात करते हैं। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि श्री महतो गरीब, किसान, मजदूर और असहायों के प्रति उनकी संवेदना किसी से छुपी हुई नहीं है। जरूरतमंदों को मदद करने से वे कभी भी पीछे नहीं हटे। महिला सशक्तिकरण में ढुल्लू महतो की अलग पहचान रही है। युवा बेरोजगारों को रोजगार के प्रति श्री महतो हमेशा से गंभीरता दिखाई है।
SINDRI | एफसीआई प्रबंधन के तुगलकी फरमान के खिलाफ उमड़ा जनसैलाब, प्रशासनिक भवन घेराव के बाद नरम पड़ा प्रबंधन, बंद रहे बाजार, स्कूल व यातायात
SINDRI | एफसीआईएल सिंदरी प्रबंधन द्वारा दिए गए नोटिस के बाद पीपी एक्ट कोर्ट के पहले दिन मंगलवार को एफसीआईएल…
SINDRI | सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया
SINDRI | 21 जुलाई 2023 को सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा चतुर्थ…