जनप्रतिनिधियों ने कोयलांचल के खनिज संपदा को लूटने का किया काम:सूरज महतो
KATRAS | रविवार 8 अक्टूबर को जनशक्ति दल के प्रधान कार्यालय कांको में बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के लोयाबाद वार्ड नंबर 7 व 8 से आए नागरिकों की समागम संपन्न हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनशक्ति दल के सुप्रीमो सूरज महतो ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा पूरे बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में भय-भूख, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी का आलम है। लोग शिक्षा, स्वस्थ्य, पानी, सड़क,आवास, बिजली आदि मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। श्री महतो जी ने कहा झारखंड के 81 विधानसभा क्षेत्र में से सबसे पिछड़ा विधानसभा क्षेत्र बाघमारा है। पूर्व एवं वर्तमान के विधायक यहां के जनमानस के प्रति कभी अपना दायित्व का निर्वाहन नहीं किया। केवल कोयलांचल के खनिज संपदा को लूटने का काम किया। श्री महतो ने कहा जिस तरह प्रतिदिन सैकड़ों लोग जनशक्ति दल से जुड़ रहे है, निश्चित रूप से बाघमारा विधानसभा में अद्भुत परिवर्तन होगा। सभा को सरयू प्रसाद राम, दीनबंधु नापित, संजय आदि लोगों ने संबोधन किया। सम्मेलन में सैकड़ों महिला पुरुष युवाओं ने भाग लिया ।