बाघमारा में लिखेंगे विकास की नई इबारत:सूरज महतो

BAGHMARA | सोमवार 9/अक्टूबर को बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के पादूगोड़ा पंचायत में जनशक्ति दल की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो ने कहा संगठन के प्रति बाघमारा विधानसभा के लोगों में एक आशा की किरण दिख रही है। श्री महतो ने कहा जनशक्ति दल के द्वारा पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई रेखा खींची जाएगी। 25 वर्षों से बाघमारा के लोग विकास से कोसों दूर है। बाघमारा क्षेत्र के लोग जिस तरह से जनशक्ति दल से जुड़ रहे हैं, परिवर्तन होना तय है। कार्यक्रम में सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया।