October 1, 2023

KATRAS | बीते 9 जुलाई को कोयला काटने के लिए लाये गए मजदुर गिरिडीह जिले के पीरटांड़ हरलाडीह चांदनी चौक निवासी “जाल्हो कोल” की कोयला काटने के दौरान करंट लगने से खदान में ही मृत्यु हो गई थी और कोयला तस्करो ने लाश को स्कार्पियो में लादकर पलमा तिलैया के जंगल में फेक दिया गया था जिसपर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को जानकारी मिलने पर मृतक के परिजनों को लाश कतरास थाना के समक्ष रखकर प्रदर्शन किए थे तब जाकर कोयला तस्करो पर मुकदमा दर्ज हुई थी आज माननीय विधायक जी मृतक के घर हरलाडीह पहुंचकर मृतक के परिजनों के साथ शोक संवेदना व्यक्त करते हुए 650000 रूपये बतौर मुआवजा सौपा* !

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *