DHANBAD | शुक्रवार 13 अक्टूबर को राज भवन के द्वारा जारी आदेश के अनुसार विनोद बिहारी महतो कलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सुखदेव भोई को पदमुक्त कर दिया गया. एनएसयूआई ने यहां मौके पर आतिशबाजियां कर मिठाई खिलाकर खुशियों के साथ मुक्ति दिवस मनाया जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी ने कहा कोयलांचल के सभी छात्रों मुक्ति दिवस की ढेर सारी बधाई, भारत का इतिहास हमेशा से बताया है जुल्मी पापी भ्रष्टाचारी कितना भी ताकतवर क्यों ना हो एक न एक भी पतन होता है, विश्वविद्यालय में सबसे अधिक भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार व्यक्ति आप प्रमुख हो चुका है अब धनबाद के भाग्य में जो विश्वविद्यालय मिला है और इसका चौमुखी विकास होगा, आप विश्वविद्यालय छात्रों के हित में कार्य करेगा और तानाशाही से कुरांचल के छात्रों को मुक्ति मिलेगी, इसके लिए सभी छात्र नेताओं के संघर्ष को बधाई सभी शिक्षक संघ और कर्मचारियों के संघर्ष को बधाई। मौके पर जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण चौधरी, जिला महासचिव रोहित पाठक,सनी सिंह,अंकित चितरंजन,जिला सचिव नवाजिश, आयुष सिंह,आकाश प्रामाणिक,कॉलेज अध्यक्ष मोहित, मोइन अंसारी, कॉलेज उपाध्यक्ष रौशन रंधावा,अनिकेत, अमन परसाद, सुंदर कुमार कॉलेज सचिव उत्कर्ष,राशिद मौजूद रहे।
Related Posts
निकाय चुनाव में हो रही देरी से नाराज़ धनबाद नगर निगम के पूर्व पार्षदों का फुटा ग़ुस्सा, सैकड़ों की संख्या में मशाल लेकर उतरे सड़क पर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबजी
मशाल जुलुस के दौरान पुर्व मेयर और पार्षदों ने झामुमो सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते हुए निकाय चुनाव नहीं करवाना सरकार की बिफलता और निजी स्वार्थ बतलाया साथ ही निगम क्षेत्र की जनता को हो रही परेशानियो को लेकर भी सवाल खड़े किए ।
01-10-2023
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp
Transfer Posting : धनबाद के नए डीडीसी सादात अनवर ने किया पदभार ग्रहण, निवर्तमान उप विकास आयुक्त ने पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत
उन्होंने कहा कि अबुआ आवास योजना के लक्ष्य को प्राप्त करना और उसे धरातल पर उतारना मेरी प्राथमिकता रहेगी। वहीं निवर्तमान उप विकास आयुक्त ने कहा कि डीएमएफटी से सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, विद्यालय में चार दिवारी, लीडर स्कूल का निर्माण सहित अन्य योजना को गति देने का प्रयास किया है।