
DHANBAD | शुक्रवार 13 अक्टूबर 2023 को आजसू छात्र संघ के द्वारा रणधीर वर्मा चौक में बीबीएमकेयू के कुलपति को हटाए जाने की खुशी में आतिशबाजी कर खुशी मनाई गई, पटाखे फोड़े गए।मौके पर आजसू के बीबीएमकेयू प्रभारी हिरालाल महतो ओर बीबीएमकेयू अध्यक्ष विशाल महतो ने कहा कि आज आजसू छात्र संघ के संघर्ष की जीत हुई है। आजसू छात्र संघ ने ही सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया था, आजसू छात्र संघ विश्वविद्यालय में महाधरना देकर राजभवन में भी महाधरना दिया था। और लिखित रूप में राज्यपाल से शिकायत की थी आजसू छात्र संघ के शिकायतो पर ही जांच कमेटी बनाकर कुलपति के खिलाफ जांच रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी गई थी। आजसू छात्र संघ बीबीएमकेयू इकाई गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो नेतृत्व में राज्यपाल से मिला था। लंबे समय तक कार्यवाही नही होने पर डॉ. लम्बोदर महतो 09 अक्टूबर को राज्यपाल से पुनः मिलकर लिखित तौर पर कुलपति पर कार्यवाही करने की मांग की जिसके जिसके बाद आज कुलपति को पदमुक्त किया गया। आगे विशाल महतो ने कहा कि आजसू छात्र संघ छात्र हित के मुद्दों को अंत तक लेकर जाती है और हर गलत का विरोध करती आयी है। आजसू छात्र संघ के संघर्षों ऒर आंदोलनों को प्रमुखता से रखने के लिए सभी पत्रकार प्रेस मीडिया को आजसू छात्र संघ धन्यवाद देती है। इस मुहिम में प्रेस का भी अहम योगदान रहा है। कार्यक्रम में : छात्र नेता विकास कुमार, विवेक महतो, विक्की कुमार, सचिन दास, भोला पासवान, अंकित महतो, प्रेम मोदक, नंदू महतो, सोनू कर्मकार, कीर्ती गोप आदि मौजूद थे।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें