JHARIA | एरियर पेमेंट में टैक्स कटौती को लेकर संयुक्त मोर्चा ने किया विरोध-प्रदर्शन

मजदूरों के काटे गए पैसे पर करे अविलंब विचार, नही तो होगी उग्र आंदोलन, तुलसी रवानी

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

JHARIA | वेतन 11के समझौता तहत दिए गए एरियर में इंकमटेक्स कटौती को लेकर संयुक्त मोर्चा के बेनर तले शनिवार को गोलकडीह कार्यालय स्थित विरोध प्रदर्शन किया गया। जंहा नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीसीसीएल कंपनी ने जब से सेप नेट लेकर आई है, तब से मेहनत कस मजदूरों का कंपनी द्वारा लगातार पैसे की कटौती की जा रही है। इतना ही नहीं वेतन 11के समझौता तहत जो बकाया राशि मजदूरों का कंपनी के पास जमा था। जब देने की बारी आई तो कंपनी ने एरियर बना कर दिया और उसमे इनकम टैक्स की भारी कटौती कर मजदूरों को झुनझुना बजाने के लिए देने का काम किया। जबकि यह मजदूरों के पसीने का कमाई है। कंपनी एक साजिश के तहत मजदूरों का पैसा वाकी रखा, ताकि भविष्य जब देना पड़े तो उसमे मन चाहा टैक्स कटौती की जा सके। अगर परबंधन इसकी उचित जांच पड़ताल कर मजदूरों की कटौती किया गया पैसा मजदूरों के खाते में जमा नही करती है, तो आने वाले दिनों में संयुक्ता मोर्चा के बेनर तले उग्र आंदोलन किया जाएगा। मैके पर तुलसी रवानी, प्रभास सिंह, भगवान प्रसाद, उमेश सिंह, हीरालाल गोराई के आलवे बड़ी संख्या में मजदूर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *