JHARIA : केओसीपी परियोजना में कार्यरत बीसीसीएल कर्मियों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले 12 नंबर हाजिरी घर के समीप सुरक्षा की मांग को लेकर शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया। मोर्चा के नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि केओसीपी परियोजना के 14 नंबर के पास रात्रि पाली में बुधवार को पानी टैंकर चालक,उपचालक व एक माइनिंग सरदार के साथ असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना के 24 घंटा के बाद भी तिसरा थाना पुलिस ने एक भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया है। नए थानेदार शंकर विश्वकर्मा के आने के बाद अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है परियोजना से खुलेआम कोयला व लोहा की चोरी हो रही है. तिसरा पुलिस इस पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है । वही बीसीसीएल प्रबंधन श्रमिकों के सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है। जिसके कारण रात्रि पाली में श्रमिक भय के माहौल में काम करने को मजबूर हैं। सीआईएसएफ भी मूकदर्शक बनी रहती है, कोयला व लोहा चोरी नहीं रोक पा रहा है. जिसके कारण कंपनी को करोड़ों का नुकसान हो रहा है शीघ्र सुरक्षा का पूरी व्यवस्था व आरोपी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो संयुक्त मोर्चा चक्का जाम कर आंदोलन करने को बाध्य होगा। मौके पर प्रभास सिंह,दिलीप नाग, परमेश्वर मरांडी हीरालाल गोराई, हराधन मोदक, भगवान प्रसाद नोनिया मुमताज अली मनोज निषाद देवनारायण माला रोहित सिंह निताई सिंह लक्ष्मी नोनिया मोनू मुंडा ,परमेश्वर साव ,आदि थे .।
Related Posts
JHARIA | भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री से की सड़क हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रागिनी…
JHARIA : ई-रिक्शा चालकों ने आरके माइंस के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन, झरिया केंदुआ-मुख्य मार्ग पर जमा कीचननुमा मलवे को हटाने की मांग
झरिया केंदुआ मुख्य मार्ग पर मलबे की परत जमा हो जाने से छोटी वाहनों को आवा जाहि मे लगातार होने वाली परेशानी को देखते हुए सोमवार को जनता श्रमिक संघ कुंती गुट अमर सिंह के नेतृत्व में झारखण्ड ई रिक्शा टोटो संघ के चालकों ने बड़ी संख्या अपने वाहनों के साथ आर के माइंस पहुंच जमकर नारे बाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
लर्न एंड प्ले स्कूल में बच्चों ने लगाए पौधे, अभिभावकों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संस्कार दें अभिभावक:समाजसेवी…