Saturday, July 27, 2024
HomeझरियाJHARIA | संयूक्त मोर्चा ने एमडीओ मोड के खिलाफ प्रबंधन विरोधी नारे...

JHARIA | संयूक्त मोर्चा ने एमडीओ मोड के खिलाफ प्रबंधन विरोधी नारे के साथ किया विरोध प्रदर्शन

JHARIA | संयूक्त मोर्चा के बेनर तले मंगलवार को बीसीसीएल कर्मियों ने एमडीओ मोड के खिलाफ सैकड़ो की संख्या में मोर्चा के नेता और मजदूरों ने छ नंबर से जुलूस निकाला और एमओसीपी परियोजना पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष पहुंच जोरदार तरीके से प्रबंधन विरोधी नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया । मोर्चा के संयोजक रीतेश निषाद ने कहा कि एमडीओ मोड मजदूरों को शोषण करने के लिए लाया गया एक ऐसा तंत्र है। जिसमे आगे चलके मजदूरों का काम मिलना बंद हो जायेगा। जितनी भी परियोजना चल रही है वो सभी निजी हाथों में चली जाएगी। जिससे मज़दूर बेरोजगार हो जायेंगे। एरिया 10 परियोजना अधिकारी एस के सिन्हा ने कहा की ये उच्च पधाधिकारी का मामला है वही मामले पर विचार कर सकते है ।
आउट सोर्सिंग अपनी मर्जी से मजदूरों को काम करवाएगा और मजदूरों का सुनने वाले भी कोई नही होगा, जो भी अभी बीसीसीएल में काम कर रहे हैं उन्हें दूसरे जगह भेज दिया जायेगा। मोर्चा के नेताओं ने कहा की अगर एमडीओ मोड की वापस नही लिया जाता है। तो संयुक्त मोर्चा छठ पर्व के बाद अनिश्चितकालीन धरना प्रर्दशन करेंगी। मौके पर संयोजक रीतेश निषाद, पशुपति नाथ देव, चंडी चरण देव, अनील सिंह, दयाराम यादव, विनोद पासवान, धर्मेंद्र राय, बंटी सिंह, संतोष मिश्रा, सुजीत मंडल,सत्येंद्र गुप्ता,कन्हाई सिंह, महेंद्र देव , उज्जवल दे, सुरेंद्र पासवान, सबूर गोराई, सुनील राय , उमेश सिंह , फागू नापित, केल्वेन तिरमी, किरपा सिंधु, अवनि महतो, आदि लोग मौजुद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments