November 29, 2023

DHANBAD : डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर के प्राचार्य एन.एन. श्रीवास्तव का प्रोन्नति कॉलेज मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली के द्वारा असिस्टेंट रीजनल ऑफिसर के पद पर कर दी गई है। शुक्रवार को यह खबर मिलते ही स्कूल में हर्ष का माहौल है।प्राचार्य श्रीवास्तव ने असिस्टेंट रीजनल ऑफिसर धनबाद जॉन का पदभार ग्रहण किया। कॉलेज प्रबंधिकृत कमेटी नई दिल्ली के इस निर्णय का स्वागत स्कूल के तमाम कर्मचारी व परिवार ने एक स्वर में की है। तथा इस उपलब्धि के लिए श्री श्रीवास्तव का अभिनंदन किया है। विगत 1 वर्ष से संपूर्ण विद्यालय परिवार इस उपलब्धि की आशा में थी। ज्ञात हो कि उक्त स्कूल के प्राचार्य विगत 3 वर्षों से इस स्कूल के कुशल प्रबंधन एवं नेतृत्व करते हुए अपनी अलग पहचान बनाई है।स्कूल के समस्त शिक्षक कॉलेज मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली के इस निर्णय का स्वागत किया है। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक मनीष कुमार, अनिल कुमार, प्रकाश रंजन सहाय, किशन लाल ,सरोज मुखर्जी ,तरुण कुमार चटर्जी, पंकज पाल, सौरभ कुमार ,रामचंद्र एवं रवि शंकर तथा स्कूल के अन्य कर्मचारी उपस्थित थें।उक्त आशय की जानकारी स्कूल के प्रेस प्रवक्ता अनिल कुमार ने दी है।

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *