धनबाद: मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद झारखण्ड की बैठक सरायढेला स्थित दूर्गा मंदिर प्रांगण में सम्पन्न की गई। जिसमें आगामी दिनांक 24 नवंबर को गिरीडीह जिला के चिरकी मध्य विद्यालय पीरटांड़ में एक हिंदी सम्मेलन का कार्यक्रम करने का आयोजन पर निर्णय लिया गया।इस सम्मेलन का मुख्य अतिथि हिंदी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संस्थापक हृदय नारायण मिश्र होंगे। विशिष्ठ अतिथि सोलहवीं लोकसभा के भाजपा सांसद रविन्द्र कुमार पाण्डेय, बाघमारा विधायक ढुलू महतो, गिरीडीह विधायक सुदिब्य कुमार सोनू,गाण्डेय विधायक डा सरफराज अहमद,स्टेट वार काउंसिल स्टेयरिंग कमिटी के चैयरमेन राधेश्याम गोस्वामी,राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के आप्त सचिव राजेंद्र तिवारी, भारतीय जनतांत्रिक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी तथा जेएमएम के केन्द्रीय सदस्य डा निलम मिश्रा के साथ साथ और भी विशिष्ट अतिथि होंगे।
मौके पर सुरेश चन्द्र तिवारी,पवन कुमार ओझा,प्रमोद कुमार दूबे, रविन्द्र कुमार शुक्ला,हृदय कुमार मिश्र,प्रभात कुमार, सुनील चक्रवर्ती आदी उपस्थित थे।