Saturday, October 5, 2024
HomeधनबादTOPCHANCHI : धीरज नोनिया की हत्या की सीबीआई जांच हो: सदानंद महतो

TOPCHANCHI : धीरज नोनिया की हत्या की सीबीआई जांच हो: सदानंद महतो

तोपचांची: आजसू पार्टी की ओर से तोपचांची में मंगलवार को कैंडल जुलूस निकाला गया।यह जुलूस तोपचांची के रंगरीटाड, गोमो रोड, सुभाष चौक,जीटी रोड आदि क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सुभाष चौक में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।
इसका नेतृत्व आजसू किसान प्रकोष्ठ के जिला सचिव सदानंद महतो ने किया।श्री महतो ने कहा कि धीरज नोनिया के परिवार के साथ आजसू पार्टी खड़ी है।धीरज नोनिया की हत्या की सीबीआई जांच हो तथा दोषियों एवं साजिश कर्ताओं को आरोप सिद्ध करते हुए,अभिलंब गिरफ्तार कर जेल भेजे, नहीं तो आजसू पार्टी आंदोलन को और तीव्र करेगा।इस अवसर पर रामचंद्र ठाकुर,सुभाष रवानी, रमेश भगत,तारा प्रसाद महतो, नीलमणि महतो,अमर भारती आदि लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments