धनबाद: लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें बुजुर्गों का ब्लड प्रेशर शुगर तथा अन्य तकलीफों की जांच टुंडी सामुदायिक जांच केंद्र के सीएचओ विमल कुमार शर्मा तथा एमपीडब्ल्यू लक्ष्मी नारायण के नेतृत्व में कर उन्हें दवाइयां दी गई। इस अवसर पर आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी तथा आश्रम के वरीय सलाहकार डीएवी कुसुण्डा के पूर्व प्रिंसिपल एस एस हाजरा ने पुरे मेडिकल टीम को धन्यवाद ज्ञापन किए। सीएचओ विमल कुमार शर्मा ने कहा मानवता को जीवित रखने के लिए सभी बुजुर्गों का सम्मान एवं सेवा ही जीवन का परम परम कर्तव्य है। आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने कहा ठंड का आगमन हो चुका है और हम दोनो आश्रम में बुजुर्गों की स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए पहले से सतर्क होकर इनके लिए इस बदलते मौसम में संपूर्ण शारीरिक जांच एवं उनके लिए गर्म कपड़े जैसे कंबल, टोपी, मफलर, स्वेटर, शॉल आदि की व्यवस्था कर रहे हैं। वरीय सलाहकार एस एस हाजरा ने कहा हम सर्वप्रथम आश्रम में बुजुर्गों के स्वास्थ्य और साफ सफाई का खास ध्यान रखते हैं ताकि वे किसी रोग से ग्रसित ना हो और सुविधापूर्वक शांत मन से सुखमय जीवन व्यतीत करें। आश्रम में स्वास्थ्य जांच चिकित्सा शिविर में बुजुर्गों की सेवा में सक्रिय सदस्य ओमकार मिश्रा ने भी मेडिकल टीम का आभार प्रकट किया ।
Related Posts
#Oval Agrotech Private Limited | धनबाद के बरवाअड्डा में हुआ भव्य उद्घाटन | Company GM मनीष कुमार सिंह ने काटा फीता
Dhanbad : ओवल एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का उद्घाटन धनबाद के बरवाअड्डा में हूवा, जिसका उद्घाटन जीएम मनीष कुमार सिंह…
DHANBAD : पहला कदम में पांच दिवसीय दिव्यांगता जागरूकता अभियान का शुभारंभ, प्रथम दिन दिव्यांग बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच
पहला कदम की सचिव अनीता अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को कार्यक्रम के दूसरे दिन गोल्फ ग्राउंड से रणधीर वर्मा चौक तक लोगो दिव्वयंगता जागरूकता रैली निकाली जाएगी जो दिव्यांग बच्चों के उत्थान के प्रति प्रेरणादाई और लोगो को काफी आकर्षित करेगी।
साईं मंदिर सिंदरी मे अखण्ड हरी कीर्तन शुरु
SINDRI:साई मंदिर सिंदरी प्रांगण स्थित श्री राम दरबार स्थापना के दो वर्ष 9 जून को पूरे होने के उपलक्ष्य में…