झरिया। हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे। हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे आदि भक्ति भजन से पूरा क्षेत्र हुआ गुंजायमान। बताते चलें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अलकडीहा शिव मंदिर धाम प्रांगण में रविवार को 24 घंटे का अखंड हरी कीर्तन का हुआ शुरुआत। सर्व प्रथम टुंडी से पधारे अचार्य मंटू मिश्रा ने अपने मुखारबिंद से मंत्रोचरण कर विधिवत पूजा अर्चना कराए तत्पश्चात कीर्तन की शुरुआत हुई।जिसका समापन सोमवार को होगा, अंत में महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। मौके पर मंदिर के पुजारी विकास मुखर्जी, संदीप शास्त्री, राहुल मुखर्जी आदि मौजूद थे। मंदिर कमेटी के जयंती सिंह, चंडी चरण मोदक, हीरालाल मोदक, दीपक मोदक आदि ने बताया कि प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अखंड हरी कीर्तन का आयोजन किया जाता है। कमेटी के हीरालाल मोदक ने बताया कि जो भी भक्त बाबा के दरबार मे सच्चे मन से अपना अर्जी लगाते हैं भगवान भोलेनाथ उनके मनोकामना पूर्ण करते हैं। भक्ति से ही शक्ति प्राप्त होती है इसलिए मनुष्य को मानव जीवन में काम के साथ प्रभु का भक्ति भी करना चाहिए। कीर्तन को सफल बनाने में सुबल मोदक, जयदेव विश्वास, कृष्ण रवानी, मानिक बाउरी, अजीत मोदक, किशोर पंडित, दिलीप आदि लोग थे।
Related Posts
Lok Sabha Election 2024: मैं राम भक्त हूं, जो कहता हूं वो पूरा करता हूं, धनबादवासियों की सेवा में रहूंगा तत्पर:ढुल्लू माहतो
मैं राम भक्त हूं जो कहता हूं वो पूरा करता हूं धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा ने हमारे उपर विश्वास जताते हुए हमें उम्मीदवार बनाया है। आप सभी से आगरह है की हर जाति धर्म से ऊपर उठकर एक बार अपने भाई ढुल्लू महतो को विजय बनाकर दिल्ली भेजने का काम करें इसके लिए मैं चौबीसों घंटे आप सभी लोगों की सेवा में दरवान के रूप में मौजूद रहुंगा।
JHARIA | बीसीसीएल के बस्ताकोला क्षेत्र संख्या-9 के विकास भवन में लगी आग, कई किमती कागजात जलकर हुई खाक
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | बस्ताकोला क्षेत्र अन्तर्गत एरिया 9 विकास…
JHARIA : 26 वर्षीय युवक घर के अंदर प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फांसी फंदे बनाकर जीवन लीला किया समाप्त
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp झरिया। झरिया थाना अंतर्गत कतरास मोड़ कालोनी निवासी…