
JHARIA | कोयलांचल के झरिया में मोहर्रम के दसवीं का जुलूस शनिवार को अकीदत के साथ निकला गया। मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण तथा शौहर्दय वातावरण में भाईचारा के साथ मनाया गया। या हुसैन..या हुसैन की सदाओं के बीच विभिन्न अखाड़ों ने शहर के मुख्य मार्गों पर हैरत में डालने वाले करतब दिखाए। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर चौकस दिखा। या हुसैन या हुसैन के नारों के बीच अखाड़ों के खिलाड़ियों ने अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया। प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जेलगोरा स्थित चहार मोहर कर्बला कब्रिस्तान कमिटी के द्वारा बरारी कर्बला में रोजेदारों के लिए शर्बत तथा ख़जूर की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर झरिया विधायक के द्वारा लोगो के सहयोग किया गया ताकि कर्बला में आये हुए अकीदतमंदों को दिक्कत न हो। इस कर्बला में बरारी, जेलगोरा, भागा न.5, लोदना, डिगवाडीह आदि क्षेत्रों से लोग अकीदत करने आते है। कर्बला कब्रिस्तान कमिटी के फरीद मास्टर, दारा अंसारी, आदि का सराहनीय योगदान रहा। वही जामाडोबा आलम नगर फ्लाहुल मुस्लिम कमेटी के दर्जनों लोग आने वाले अखाड़ो का इस्तेकबाल के लिए खड़ी रही । आलमनगर के नौजवानों एवं बच्चों ने अपने हैरतअंगेज करतब दिखा कर खूब तारीफ बटोरी है। आलमनगर, रमजानपुर, जामाडोबा बड़कीटांड, जीतपुर, नुनिकडीह, भौंरा सात नंबर, जोरापोखर नंबर एक आदि जगह से रास्ते भर विभिन्न अखाड़ों से जुड़े खिलाड़ियों ने लाठी, डंडा, बाना, बनेठी, बंदिश सहित अन्य रोमांचक खेलों से लोगों का खूब मनोरंजन किया। प्रत्येक वर्ष फ्लाहुल मुस्लिम कमेटी के लोग दर्जनों अखाड़ो का करती है पूरा इन्तेजाम। पूरी परंपरा का निर्वहन करते हुए जामाडोबा के फ्लाहुल मुस्लिम कमेटी ने आने वाले लोगो के बीच शरबत का इंतजाम किया। हजरत इमाम हुसैन में लंगर बांटा गया। मेडिकल कैंप लगाकर स्वास्थ्य सुविधा का इंतेजाम किया गया। दशमी के दिन पूरे दिन थाना प्रभारी बिनोद उराँव के नेतृत्व में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए दाल बल के साथ क्षेत्र का भ्रमण करते दिखे। इस दौरान लोगो के एहतराम के लिए जेलगोरा से फरीद अहमद, दारा अंसारी, डिगवाडीह से मुख्तार अहमद, आफताब अंसारी के अलावा ज़हीर हुसैन, बेलाल खान, शमशेर आलम, आयूब अंसारी, वासिम अंसारी, मो0 इबरार, मो0 मुमताज़, मो0 मुर्शिद आदि लोग उपस्थित दिखे।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें