DHANBAD : पोद्दारपाड़ा के केवट पाड़ा में धीवर समाज द्वारा आयोजित श्री श्री रास पूर्णिमा उत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित एक दिवसीय भजन कीर्तन में आज बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह सम्मिलित हुई।आयोजक द्वारा रागिनी सिंह को माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। श्रीमती सिंह ने सभी को इस अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस दौरान मौके पर तपन धीवर,विशु धीवर,बाबू धीवर के साथ धीबर समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।
JHARIA : कार्तिक रास पूर्णिमा उत्सव के एकदिवसीय कीर्तन भजन में सम्मिलित हुई रागिनी सिंह
