धनबाद: जिले के ट्रैफिक व्यवस्था और अपराध पर नियंत्रण को लेकर सिटी एसपी अजित कुमार के नेतृत्व में धनबाद पुलिस की टीम सड़कों पर उतरी और पूरे शहर का जायजा लिया गया. इस दौरान वरीय पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार, DSP विधि व्यवस्था अरविंद बीन्हा, डीएसपी अमर पांडे ,धनबाद थाना प्रभारी संतोष गुप्ता, सराय ढेला थाना प्रभारी विनय कुमार, बरवाअड्डा थाना प्रभारी विक्रम सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एक साथ निकले जहाँ मेमको मोड़ के समीप एक काले रंग के स्कॉर्पियो JH10CN 0027 जिसके शीशे पर काली फिल्म लगी थी उसे रोक कर तत्काल शीशे से काली फिल्म हटाने को कहा गया और जुर्माना लगाया गया. इसके बाद काफिला आगे की ओर बढ़ा और किसान चौक के समीप सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तत्पश्चात काफिला NH होते हुए गोविंदपुर की ओर निकल गए जहा गोविंदपुर के पास भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया . मौके पर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार भी मौजूद रहे. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद उचित दिशा निर्देश दिए गए जिसके बाद काफिला मैथन की ओर निकल पड़ा. जहां NH पर सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर जायज लिया वही मीडिया से वार्ता के दौरान सीटीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि इस तरह के अभियान चलते रहेगें धनबाद की जनता को बेहतरीन पुलिसिंग देना कर्तव्य है शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने और लोगों को सुरक्षा मुहैया करने को लेकर आज NH पर अभियान चलाया जा रहा है उपराष्ट्रपति के धनबाद आगमन को लेकर हाईवे की सड़कों पर व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है बाइट -अजीत कुमार सीटी एसपी
Related Posts
जयंती समारोह में शामिल हुए जेबीकेएसएस केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो, बोले-शहीद शक्तिनाथ महतो रक्त स्नान कर झारखंड को दिलाया हक
महतो ने कहा कि शाहिद शक्तिनाथ महतो शोषित वंचित के हक अधिकार के लिए संघर्ष करते रहे। हम उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। हम आंदोलनकारी के अरमानों में वे हमेशा जीवित रहेंगे। हमारे व्यवहार आचरण और क्रियाकलाप में हमेशा उनके आदर्श झलकेगा। श्री महतो ने कहा कि उन्होंने रक्त स्नान कर झारखंड को हक दिलाया है।
DHANBAD | साहित्यिक जागरूकता मंच ने मनाया उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की 143 वीं जयंती
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp राज सिन्हा ने मुंशी प्रेमचंद को भारत रत्न…
धनबाद:गोविंदपुर के वेडलॉक ग्रीन रिसॉर्ट में Summit-2023 शुरू
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp गोविंदपुर के वेडलॉक ग्रीन रिसॉर्ट में Tax Summit-2023…