धनबाद: हीरापुर, भिस्तीपाड़ा रोड स्थित लिंडसे क्लब में रविवार को तृतीया वर्ष पौष पार्बन उत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीसीसीएल के सीएमडी समीरण दत्त ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी मिली दत्ता उपस्थित थी। मंच पर दीप प्रज्वलित करने के पश्चात समीरण दत्ता ने कहा कि आज इस उत्सव में कुछ बच्चों से मिलकर उनकी मासूम बातें सुनने का
मौका मिला जो काफी अच्छा लगा।कहा उत्सव में भाग लेने वाले सारे कलाकारों को अभिनंदन और शुभेच्छा।आगे उन्होंने कहा यह शरद मौसम में होने वाले पौष पार्बन अनुष्ठान एक सांस्कृतिक कार्यक्रम है। पौष पार्बन का दोहरा आनंद है प्रथम यह सूर्यदेव को सम्मान देने का अनुष्ठान है और दूसरा यहीं से फेस्टिव सीजन की शुरुआत होती है। पौष पार्बन उत्सव का 100 वर्षों से
प्रतिष्ठित लिंडसे क्लब अनुष्ठित कर रहे हैं यह बहुत सराहनीय एवं अनुकरणीय प्रयास है। क्योंकि बांग्ला का ऐसा रोचक उत्सव का बहुत कम आयोजन होता है। उन्होंने उपस्थित अतिथियों, बंगाली तर्ज पर घर में बने मिठाईयां, आर्टवर्क एवं व्यंजनों का स्टाल लगाने वालों एवं कलाकारों से कहा हमारी सम्मानित और प्रतिष्ठित संस्कृत को बेहतर एवं हार्दिक रूप से प्रदर्शित करें।क्लब के अध्यक्ष अमलेंदु सिंहा बताया यह उत्सव बांग्ला संस्कृति,बांग्ला पारंपरिक नृत्य को जीवंत, उत्साहित प्रोत्साहित एवं बांग्ला संस्कृतियों को बरकरार एवं प्रदर्शित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस मौके पर क्लब के सचिव डी के सेन ने कहा इस मेला के माध्यम से जाति, धर्म, वर्ग एवं भाषा सभी को एक रहने का लक्ष्य प्रदान करता है। उत्सव कार्यक्रम में 30 से अधिक स्वादिष्ट वेज और नॉनवेज के स्टॉल्स में काफी जमावड़ा दिखा।साथ ही सांस्कृतिक नृत्य, बांग्ला गायन, बांग्ला मनभावन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया। कार्यक्रम के दूसरे सोमवार को दिन शांतिनिकेतन की टीम अपनी पारंपरिक बाउल गाना की प्रस्तुति करेगी।