Wednesday, September 18, 2024
HomeझरियाJHARIA | डीएवी मॉडल स्कूल सीएफआरआई में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में...

JHARIA | डीएवी मॉडल स्कूल सीएफआरआई में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में छात्र-छात्राएं किए गए सम्मानित

JHARIA | डीएवी मॉडल स्कूल सीएफआरआई में बुधवार को वार्षिक पुरस्काकार वितरण समारोह आयोजित कर 103 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. जेके सिंह चीफ साइंटिस्ट, सिंफर ने 38 मेधावी एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार देकर अलंकृत किया। समारोह कि शुरुआत मुख्य अतिथि श्री सिंह के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा गणेश वंदना के साथ किया गया। स्कूल की प्राचार्या श्रीमती महुआ सिंह ने विभिन्न डीएवी स्कूलों के प्राचार्यों, सिंफर के विशिष्ट अतिथिगण तथा सम्मानित अभिभावकों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। अपने अभिनंदन भाषण में प्राचार्या ने कहा कि यहां के बच्चे तेजस्वी, ओजवान तथा प्रतिभाशाली है। यहां के शिक्षक उत्कृष्ट कोटि के विद्वान हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल को बेहतर से और बेहतर बनाना उनका मकसद बन गया है। समारोह में छात्रों कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों कि प्रस्तुति के बीच मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कक्षा 10 वीं और 12 वीं में 90% से अधिक अंक लाने वाले 32 छात्र छात्राओं को ट्रॉफी, पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि कक्षा दसवीं की छात्रा स्वागतिका पांडा ने जिला टॉपर कर तथा राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल, जिला तथा राज्य का मान सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने नीट में उम्दा प्रदर्शन करने वाले स्कूल के विद्यार्थी महवीश सिमरा, जीत मुखर्जी एवं आलोक रंजन को भी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ट्रॉफी, पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर अलंकृत किया। सत्र 2022-23 में शैक्षणिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने तथा शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए स्कूल के भूतपूर्व प्राचार्य एवं सहोदया के अध्यक्ष एन एन श्रीवास्तव ने कक्षा एल के जी से बारहवीं तक प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि जे के सिंह ने अपने संबोधन में स्कूल की प्राचार्या एवं उनकी टीम को समारोह में आमंत्रण करने के लिए कृतज्ञता जताते हुए छात्रों कि उज्जवल भविष्य की कामना किया तथा स्कूल को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

888starzpa on 05-10-2023
888starzpa on 01-10-2023
888starzpa on 07-10-2023
MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023