बाघमारा: जनशक्ति दल का जनशक्ति संपर्क अभियान का नवां दिन भी जारी रहा। मंगलवार 19 दिसंबर को दल के अध्यक्ष सूरज महतो का कारवां बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के जमुआ पंचायत के गांवों में पहुंचा। पंचायत के लोगों में अभियान को लेकर काफी उत्साह देखा गया। विधानसभा क्षेत्र में समरसता और सद्भाव कायम करने के लिए घर-घर से लिए जा रहे ‘एक मुट्ठी चावल’ कार्यमक्रम में लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने श्री महतो को क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया। श्री महतो ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाघमारा की जनता अगर इस विधानसभा चुनाव में उन्हें मौका देती है तो वे लोगों की समस्याओं को जड़ से समाप्त कर देंगे। उन्होंने कहा कि विकास नहीं हो पाने के कारण पूरे विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान व्यवस्था से काफी नाराज हैं। यहां के मतदाता इस बार परिवर्तन लाने को लिए प्रतिबद्ध हैं। वे हरहाल में नई व्यवस्था स्थापित कर नए अवसर पैदा करना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले सभी दौरों के दौरान मतदाताओं ने उन्हें जीत का भरोसा दिया है। लोगों में रूझान को देखकर यह पक्का है कि इसबार परिवर्तन आकर ही रहेगा। श्री महतो ने कहा कि उन्होंने देखा कि सभी गांवों में जनसुविधा नदारद हैं। विकास के नाम पर लोगों के साथ सिर्फ धोखा हुआ है। अगर वे जीतकर आते हैं तो विकास की नई ईबारत लिखी जाएगी।
Related Posts
BAGHMARA | दामोदर नदी घाट पहुंचकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो
BAGHMARA | शनिवार 28 अक्टूबर को जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो हातुडीह के निवासी बिट्टू राय के चाचा के…
LOYABAD : जनशक्ति दल का कारवां पहुंचा लोयाबाद के वार्ड नंबर आठ क्षेत्र, बोले-सूरज महतो-वर्तमान जनप्रतिनिधि से बाघमारा की जनता त्रस्त
जनसंपर्क के दौरान लोगों ने श्री महतो को गले लगाकर अभी से ही जीत की बधाई देने लगे हैं। इधर लोगों से मिलने के दौरान दल के अध्यक्ष श्री महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि जनसंपर्क अभियान के दौरान मुझे लोगों का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है। जिस प्रकार से लोगों का समर्थन मिल रहा है उससे साफ हो गया है कि आसन्न विधानसभा चुनाव में सभी एकमत होकर परिवर्तन करने जा रहे हैं।
DHANBAD : बाघमारा के लोहपट्टी में कांग्रेस का हाथ, आपके साथ, आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा का किया गया आयोजन
शुक्रवार 24 नवंबर को बाघमारा विधानसभा के लोहपट्टी पंचायत में कांग्रेस का हाथ, आपके साथ, आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा, का आयोजन किया गया, जिसमें मूलरूप से सरकार के जनकल्याण योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया एवं यहां के महिलाओं एवं पुरुषों ने भी अपने-अपने समस्याओं से जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया