बाघमारा: खरखरी कोलियरी चानक में बिजली काटे जाने को लेकर मधुबन पुलिस पर पथराव और दर्जनों हवाई फायरिंग के मामले में नामजद आरोपी सूरज पांडेय को पुलिस गिरफ्तार किया। कहा जा रहा हैं कि कुछ ही घंटे मे मधुबन पुलिस ने गिरफ्तार नामजद आरोपी सूरज पांडेय को थाने से ही मुक्त कर दिया। जो क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है।मधुबन पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी सूरज पांडेय को पकड़ा था।आरोपी युवक का पैरवी रंग लाया और गिरफ्तारी के चंद घंटे के बाद ही उसे थाने से मुक्त कर दिया गया।जो क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है।बीते 1 जून को पुलिस के मौजूदगी मे थाना के समक्ष दोनो पक्ष भीड़ गए।जिसमे पुलिस कर्मी सहित कई लोग जख्मी हुए थे।
Related Posts
Accident: देवघर से पूजा करके लौट रहे कांवरियों की गाड़ी पेड़ से टकरायी, चालक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
जानकारी के अनुसार बोलेरो में चार लोग सवार होकर देवघर से पूजा करके अपने घर हजारीबाग लौट रहे थे. इसी दौरान नवलशाही थाना क्षेत्र के मारुति चौक के पास सुबह लगभग 5 बजे जानवर बचाने के चक्कर में बोलेरो एक पेड़ में जाकर टकरा गई जिसमें चालक की मौके पर मौत हो गई. ग्रामीणों की मदद व पुलिस के सहयोग से इन्हें कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल में डॉक्टर द्वारा चालक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तीन घायलों का इलाज सदर में चल रहा है।
BCCL Katras Area | रामकनाली कोलियरी के पंप ऑपरेटर को दी गई भावभीनी विदाई, समारोह में शामिल हुए मजदूर नेता व बीसीसीएलकर्मी
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp धनबाद: बीसीसीएल कतरास क्षेत्र संख्या चार अंतर्गत रामकनाली…
BJP OPINION POLL | धनबाद भाजपा की रायशुमारी में हंगामा, दो गुटों में विवाद के बाद हुआ बवाल
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp BJP OPINION POLL: धनबाद में भाजपा के रायशुमारी…