Tuesday, September 17, 2024
Homeपश्चि‍म बंगालआसनसोल नगर निगम के 58 नंबर वार्ड पार्षद संजय नोनिया ने किया...

आसनसोल नगर निगम के 58 नंबर वार्ड पार्षद संजय नोनिया ने किया स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन

कुल्टी। आसनसोल नगर निगम के 58 नंबर वार्ड स्थित सतईसा बस स्टैंड जीटी रोड से दो नंबर धौड़ा तक नगर निगम के द्वारा 3,96,664 की लागत से 16 एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई गई है । जिसका उद्घधाटन 58 नंबर वार्ड के पार्षद संजय नोनिया ने शुक्रवार की शाम पैनल स्विच ऑन कर किया।

इस मौके पर वार्ड के सभी बुथों के अध्यक्ष के अलावा सुजीत सिंह, महेश भारती, सत्यनारायण राय, धर्मवीर नोनिया, सुनील भारती विनोद साव, गौतम गुप्ता, संतोष चौहान, श्याम लाल यादव, सैयद शाहिद अनवर, शिवाजी कोईरी, जितेंद्र नोनिया नगर निगम के कनिय अभियंता जयश्री बाउड़ी, अंजना बाउड़ी, सोनम खातून, अर्चना मांजी उपस्थित थे। इस मौके पर पार्षद संजय नोनिया ने कहा कि इस क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए वार्ड के नागरिकों की बहुत दिनों से मांग थी। हमने इसका प्रस्ताव नगर निगम के मेयर को दिए। उनका असंख्य धन्यवाद है कि उन्होंने यहां की जनता की मांग को सुनी और आज यहां जीटी रोड से दो नंबर धौड़ा तक 16 एलइडी स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन हुआ। प्रकाश के उपलब्ध नहीं होने के कारण यह क्षेत्र अंधकारमय था।रात के समय में आने-जाने में नागरिकों को कष्ट होता था। छात्र-छात्राओं को भी शाम में इस रास्ते से आने-जाने में डर लगता था। लेकिन अब यह भय नहीं लगेगा। क्योंकि अब यह रास्ता उजाला रहेगा। साथ ही दुर्गा पूजा के दौरान अंधकार होने से दर्शनार्थियों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। लेकिन उन लोगों को भी अब इस लाइट का फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि या एलईडी स्ट्रीट लाइट 3,96,664 की लागत से लगाई गई है। वही विनोद साव और सुजीत सिंह ने भी कहा कि मां, माटी, मानुष के सरकार में जिस तरह पश्चिम बंगाल में विकास हो रहा है। जिससे आने वाले कई वर्षों तक यहां टीएमसी शासन करेगी। क्योंकि आम जनता के समस्या को हर स्तर से समाधान किया जा रहा है। इसके लिए हम लोग राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अनुगृहित हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

888starzpa on 05-10-2023
888starzpa on 01-10-2023
888starzpa on 07-10-2023
MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023