अडानी सीमेंट ने धनबाद में आयोजित की सम्मेलन

“Concrete Talk” पर हुई चर्चा

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

DHANBAD: अडानी सीमेंट द्वारा दिनांक ०७/०६/२०२३ को धनबाद के सोनोटेल होटल में एक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन का मुख्य विषय “Concrete Talk” रहा जिसमें मुख्य वक्ता बी० आई० टी० सिंदरी के असैनिक अभियंत्रण विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जीतू कुजूर रहें। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि डॉ कुजूर, एसीसी के संयंत्र प्रबंधक ई० अतुल दत्ता, अड़ानी सीमेंट के क्लस्टर हेड (तकनीकी) ई० शान्तनु अधिकारी ने किया। इस सम्मेलन में कंक्रीट इंडस्ट्री में उपयोग होने वाले नये पद्धतिओं पर चर्चा हुई। डॉ कुजूर ने कंक्रीट के कम स्थायी होने के वजहों पर प्रकाश डाला जहां उन्होंने बताया की कंक्रीट के सुदृढ़ीकरण हेतु उपयोग होने वाले छड़ में क्षरण ही इसका मुख्य कारण है। इसके निवारण हेतु डॉ कुजूर ने मिश्रित सीमेंट के प्रयोग को लाभदायक बताते हुए संक्षारण प्रतिरोधी टीएमटी छड़ के प्रयोग को ज़्यादा बेहतर बताया। कार्यक्रम में बी० आई० टी० सिंदरी के डॉ एस सी दत्ता, प्रो० प्रकाश कुमार ओराव, प्रो० प्रशान्त रंजन मालवीय, एसीसी के ई० राम कृष्ण चटर्जी, ई० देबब्रत मण्डल, ई॰ फैज़ल परवेज़, ई० अंजन मण्डल एवं विभिन्न इंडस्ट्री के विशेषज्ञ उपस्थित रहें।