बाघमारा : बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डुमरा B.B.C.L गेस्ट हाउस में कांग्रेस पार्टी की एक बैठक रखी गई जिसमे मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो जी उपस्थित हुए,बैठक में सर्वसमिति से निर्णय लिया गया कि आदरणीय श्री केशव महतो कमलेश जी को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बनने पर उनके स्वागत के लिए दिनाँक 08/09/2024 को बाघमारा विधानसभा के लोयाबाद हटिया ग्राउंड में आगमन होगा। उनके जोरदार स्वागत के लिए पूरे बाघमारा विधानसभा के कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं मुख्य रूप से उपस्थित होंगे। श्री महतो जी पर आस्था रखते हुए खानूडीह पंचायत और भीमकनाली पंचायत के लोग भाजपा छोड़ कर कांग्रेस पार्टी में फिर से घर वापसी किए, सभी को पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो जी ने माला पहनाकर स्वागत किया. संजय चौधरी,कमलेश महतो,संदीप पाण्डेय,हीरालाल मुर्मू, मनीलाल महतो, संतोष रविदास, चेतलाल महतो, बब्लू रविदास, बिरालाल रवानी,सुदेश रविदास दर्जनों लोग शामिल हुए. मुख्य रूप से उपस्थित लगनदेव यादव, गोपाल महतो, सत्यनारायण पांडेय,बलराम महतो,राजेश राम, राहुल महतो, दयाल महतो, पिंकु पांडेय, डेगलाल महतो, संजय महतो, लखींद्र महतो, इंदल यादव,उपेंद्र दास, संतोष रजवार, सुदेश दास,राजेश महतो, रामरतन मंडल, शंकर महतो, देवानंद महतो, मनोज साव, अमित महतो, रामचंद्र महतो सीताराम महतो, अमृत मांझी, सुनील सिंह,रणधीर सिंह, बब्लू पांडेय, अजय महतो, बिकी महतो, अमित पांडेय, बिक्रम महतो आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Related Posts
BAGHMARA | रथटांड गांव की बुजुर्ग महिलाओं ने जनशक्ति दल अध्यक्ष सूरज महतो को दिया आशीर्वाद, कहा-विधानसभा पहुंचाने के लिए हम तुम्हारे साथ
BAGHMARA | बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के निचितपुर-2 खोनाठी रथटांड गांव में जनशक्ति दल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में…
BAGHMARA | बाघमारा की जनता को दिलाएंगे गंदी राजनीति से आजादी:सूरज महतो
BAGHMARA | शुक्रवार 29 सितंबर को जनशक्ति दल के सुप्रीमो सूरज महतो खरखरी पंचायत के मुखिया कुन्दन कुमार रजक से…
बुराई: बाघमारा के सिनीडीह से नाबालिग प्रेमी जोड़ा फरार
पुलिस ने परिजनों से मामले की जानकारी लेकर आगे की जांच कर रही है। प्रेमी जोड़ा अलग-अलग समुदाय से होने की बात कही जा रही है। बताया गया कि गुरुवार की शाम प्रेमिका ने अपने घर में कपड़ा सिलाने की बात कह मार्केट गई थी, जो वापस नहीं आई।