अपराध: बाइक चोरी का सरगना सोनू ‘बॉक्सर’ हथियार के साथ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Sindri: धनबाद एसएसपी को गुप्त सूचना मिली कि झरिया थाना अंतर्गत नई दुनिया शिव मंदिर के पास सुनसान जगह पर कुछ अपराधकर्मी अपराध करने के लिए इकट्ठा हुए थे। अपराधियों की गिरफ्तारी एवं छापामारी हेतु सिन्दरी SDPO के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया । उक्त आशय कि जानकारी एसडीपीओ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि गठित छापामारी दल द्वारा नई दुनिया शिव मंदिर के पास छापामारी कर एक शातिर अपराधकर्मी सोनू कुमार उर्फ सोनू वर्मा उर्फ ललकेशिया उर्फ बॉक्सर, पिता रघु सोनार उर्फ रघु बर्मा, पता- बेलगड़िया, थाना बलियापुर, जिला- धनबाद को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य अपराधकर्मी भागने में सफल रहे। पकड़े गए अपराधकर्मी के पास से 7.65 mm का पिस्टल एवं तीन जिन्दा गोली बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम सोनू कुमार उर्फ सोनू वर्मा उर्फ ललकेशिया उर्फ बॉक्सर, पिता रघु सोनार उर्फ रघु बर्मा पता- बेलगड़िया, थाना बलियापुर, जिला- धनबाद जप्त सामान का विवरण (A)7.65 m m का पिस्टल -01 अब्द(B)- जिन्दा गोली 03 अदद(C)-रेडमी कंपनी का एंड्रॉयड मोबाईल- 01अदद

आपराधिक इतिहास

L-01 बलियापुर थाना कांड सं0-11/14, दिनांक-27.01.14, धारा-461/427/34 भा.द. वि।

  1. बलियापुर थाना कांड सं0-233/20, दिनाक-17.11.20, धारा-414 भा द वि।
  2. बलियापुर थाना कांड सं0-212/2021, दिनांक-07.11.2021, धारा-379/34 भा द वि ।
  3. झरिया थाना कांड सं0-21/19, दिनांक 20.01.19, धारा-414/34 भा द वि
  4. झरिया थाना कांड सं0-22/19, दिनांक 20.01.19, धारा-224 भा०द वि
  5. झरिया थाना कांड सं0-72/19, दिनांक 04.03.19 धारा 413/414 भा द वि
  6. झरिया थाना कांड सं0-230/19, दिनांक 31.08.19, धारा- 413/414/34 भा द वि ।
  7. झरिया थाना कांड सं0-248/21, दिनांक 07.11.21 धारा-379 भादवि।
  8. झरिया थाना कांड सं0-285/22, दिनांक 13.12.22, घारा 323/324/353-414
  9. धनसार थाना कांड सं0-238/20, दिनांक- 23.11.20, धारा- 414/34 भा द वि।
  10. तीसरा थाना कांड सं0-80/19, दिनांक 13.12.2019, धारा-379/34 भा द वि

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी 01. पु.नि. शशि रंजन कुमार, सह थाना प्रभारी झरिया थाना02. पु.अ.नि.सूरज कुमार यादव झरिया थाना 03 . पु.अ.नि. सौरभ कुमार, झरिया थाना04 . स.अ.नि. दुबराज कुमार, झरिया थाना05. स.अ.नि. अजय किंडो, झरिया थाना एवं सशस्त्र बल झरिया थाना..